मधेपुरा : सोमवार को राज्यव्यापी एंबुलेंस कर्मी आठ सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के स्थानीय कर्मचारी हड़ताल पर है. मौके पर मौजूद बिहार राज चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिलाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हड़ताल के समर्थन में 102 ,1099, 108,एंबुलेंस के सभी कर्मचारी सिविल सर्जन मधेपुरा के कार्यालय के समक्ष अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
Advertisement
सदर अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी गये हड़ताल पर
मधेपुरा : सोमवार को राज्यव्यापी एंबुलेंस कर्मी आठ सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के स्थानीय कर्मचारी हड़ताल पर है. मौके पर मौजूद बिहार राज चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिलाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हड़ताल के समर्थन में 102 ,1099, 108,एंबुलेंस के सभी कर्मचारी सिविल सर्जन मधेपुरा के कार्यालय […]
जिला स्वास्थ्य समिति और पीडीपीएल और समन फाउंडेशन कंपनी के आर्थिक एवं मानसिक शोषण के विरुद्ध हम सभी एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में जिले के सभी एंबुलेंस को खड़ा कर दिया गया. वहीं हड़ताल के दौरान एंबुलेंस की कमी के कारण अगर कोई घटना घटित होती है.
तो उसकी सारी जवाबदेही जिला चिकित्सा प्रभारी, सम्मान फाउंडेशन कंपनी के रिजनल मैनेजर, एसीओ, डीपीएम व डीएम की होगी. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालकों पर हो रहे अत्याचार को अब संघ द्वारा बर्दास्त नहीं किया जाएगा. जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तबतक हड़ताल को जारी रखा जाएगा.
साथ ही एम्बुलेंस कर्मी के साथ हो रही दुर्व्यवहार को रोका जाए. मौके पर जिला अध्यक्ष शकील अहमद सिद्धकी, उपाध्यक्ष भीम शंकर मेहता, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अमरेंद्र यादव, फुल चंद्र यादव, ओम प्रकाश, संजय कुमार ,नीरज कुमार, लक्ष्मण कुमार मेहता, ब्रह्मदेव महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement