मधेपुरा : मधेपुरा से सुखासन के रास्ते में महज दो किमी की दूरी पर स्टेट हाइवे पर आवागमन की सुविधा तंदरूस्त होने जा रही है. राज्य सरकार के पुल निर्माण निगम द्वारा स्वीकृत व बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक के ऋण से निर्मित सुखासन पुल तीन दिनों के बाद जनसाधारण के लिए खोल दिया जायेगा.
Advertisement
खुशी की बात: तीन दिनों के बाद जनता के लिए खुल जायेगा सुखासन पुल
मधेपुरा : मधेपुरा से सुखासन के रास्ते में महज दो किमी की दूरी पर स्टेट हाइवे पर आवागमन की सुविधा तंदरूस्त होने जा रही है. राज्य सरकार के पुल निर्माण निगम द्वारा स्वीकृत व बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक के ऋण से निर्मित सुखासन पुल तीन दिनों के बाद जनसाधारण के […]
ज्ञात हो कि बीते तीन साल से पुराने लोहे के पुल की जर्जरता बढ़ जाने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा उक्त पुल से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गयी थी. जिसके बाद सिंगल लेन में छोटे वाहनों के गुजरने की ही व्यवस्था थी. पुल पर भारी वाहनों की पाबंदी के कारण क्षेत्र के लोगों को गृह निर्माण सहित कई आवश्यक कार्यों में ज्यादा किराया देने की मजबूरी बनी हुई थी.
14 करोड़ 64 लाख 28 हजार 612 रुपये की लागत: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा उक्त उच्च स्तरीय पुल के निर्माण पर 14 करोड़ 64 लाख 28 हजार 612 रुपये की राशि खर्च की गयी है. जिसमें पुल के अलावा एप्रोच व पथ भी शामिल है. यह निर्माण विश्व बैंक के पैकेज टू के तहत किया गया है.
कार्य की शुरुआत 30 नवंबर 2016 को की गयी थी, जबकि योजना का उद्घाटन सूबे के सीएम नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2015 में ही किया गया था. हालांकि एकरारनामा के तहत कार्य समाप्ति की तिथि 24 महीने ही निर्धारित थी.
पुल से मिलेगी विकास को रफ्तार: नव निर्मित सुखासन पुल पर आवागमन की सुविधा बहाल होने से क्षेत्र के सुखासन सहित धबौली, कहरा, पस्तपार, विशनपुर, पतरघट इलाके के लोग मधेपुरा जिला मुख्यालय से पूर्णत: जुड़ जायेंगे. पुल के जरिये क्षेत्र में विकास कार्यों को भी रफ्तार मिलेगी.
स्थानीय विशनपुर निवासी संजय सिंह ने कहा कि जर्जर पुल की वजह से बच्चों को स्कूल कॉलेज भेजने में भी परेशानी होती थी. खासकर बारिश के दिनों में लोहे के पुल में कंपन आ जाती थी. नये पुल के बनने से यह सड़क जर्जर हो चुकी एनएच 107 के विकल्प के रूप में काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement