सूर्यगढ़ा. क्षेत्र के प्रसिद्ध गजलकार, साहित्यकार और जनता कालेज के पूर्व प्राचार्य राजेंद्र राज को बरौनी के निकट तेघड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में अटल साहित्य कला रत्न से सम्मानित किया गया. बेगूसराय समस्तीपुर तरुण चेतना समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष सीताराम शेरपुरी, मद्रास साहित्य अकादमी के ईश्वर करुण, प्रसिद्ध गीतकार सच्चिदानंद पाठक, आनंद कुमार, एस जायसवाल, डीपीएस के निदेशक राजीव कुमार सचिव मंटू झा, अर्चना झा और समस्तीपुर की चर्चित कवयित्री रंजना लता ने संयुक्त रूप से मिथिला के पाग, चादर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राज्य स्तरीय इस कवि सम्मेलन में उन्होंने गजलों की प्रस्तुति से श्रोताओं को प्रभावित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

