-सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, एसपी ने कहा पत्नी से प्रताड़ित युवक की हुई मौत -पुलिस पत्नी को हिरासत में ले कर रही पूछताछ -पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का था निवासी लखीसराय. पत्नी से प्रताड़ित युवक दिल्ली से लखीसराय स्टेशन पहुंचा. जिसके बाद वह जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंच गया. जहर खाने की बात जब एसपी अजय कुमार को पता चली तो उन्होंने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर स्थिति में उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कवैया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मौके पर एसपी ने बताया कि शिवम कुमार दिल्ली काम करता था. शिवम के अनुसार उसकी पत्नी उमा भारती किसी गैर मर्द के साथ चैटिंग और बातचीत करती थी. मना करने के बाद उसकी पत्नी आत्महत्या कर पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी देती थी. जिसके कारण वह हारकर जहर खाने के लिए मजबूर हो गया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गयी है. पत्नी उमा भारती अपने मायके जमालपुर में रहती थी और लगातार किसी के साथ चैटिंग और बात करती थी. जिसका विरोध पति के द्वारा किया जाता था. इसी से प्रताड़ित होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि काफी महत्वपूर्ण गंभीर स्थिति में युवक को सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है. इधर, उमा भारती ने अपने पति पर अपने भाभी से संबंध होने की बात कह रही है. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में एफआईआर अभी दर्ज नहीं किया गया है. मृतक के पत्नी उमा भारती को पुलिस हिरासत में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है