-देसी व विदेशी शराब बरामद, कई इलाकों में एक साथ की गयी छापेमारी लखीसराय. जिले में शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान देसी एवं विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न इलाकों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव से दो महिला तस्करों नीलम देवी एवं शीशम देवी के पास से 12.5 व और 11 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. वहीं मानिकपुर थाना क्षेत्र के रेपुरी मुसहरी से एक तस्कर पंचम कुमार के पास से दो लीटर देसी शराब जब्त की गयी. जबकि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी इलाके से भी शराब तस्कर चिंटू सदा को डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें सोहन कुमार के पास से 4.320 लीटर, पवन कुमार के पास से छह लीटर एवं आकाश कुमार के पास से 3.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके अलावा टाउन थाना, कवैया थाना, मानिकपुर थाना एवं बड़हिया थाना क्षेत्र में शराब पीने के आरोप में एक दर्जन लोगों को पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी सख्ती बरती जा रही है. आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. —————————————- आठ लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार चार तस्कर गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. अपर थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में कजरा थाना की पुलिस ने माधोपुर मोड़ के समीप से आठ लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि पुलिस के मामले में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के रहने वाले स्व. रंजीत साहू के पुत्र राज नीतीश कुमार, स्व. सोपान साहू के पुत्र विजय साहू, इंद्रदेव मंडल के पुत्र राहुल कुमार तथा मूंदी साहू के पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 05/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शराब के परिवहन में उपयोग में ले जा रहे बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

