हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार के रात कैंदी पंचायत के कैंदी गांव वार्ड नंबर 18 में बथान में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया. पीड़ित पशुपालक सह कैदी गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र राजू महतो ने बताया की देर रात ठंड को देखते हुए पशुओं के लिए धुआं किया था. उसके बाद करीब नौ बजे आग बंद कर घर जाकर सो गया. जिसके बाद अचानक से आग किसी तरह फैल गया. जिससे दो पशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं आग लगने से हजारों रुपये की नुकसान हुआ है. जिसको लेकर पीड़ित पशुपालक राजू महतो के द्वारा हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया तो थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया. पीड़ित पशुपालक राजू महतो ने जख्मी मवेशी को इलाज हेतु पशु चिकित्सालय हलसी को सूचना दिया. सूचना मिलते ही पशु-चिकित्सालय पदाधिकारी रामानंद प्रसाद एवं अन्य सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी मवेशी का इलाज किया. इस संबंध में अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि कैंदी गांव में आग लगने से दो मवेसी जख्मी के साथ-साथ हजारों के नुकसान हुआ है. जिसको लेकर राजू महतो के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा दी जायेगी. —————————————————– पिपरिया प्रखंड में प्रशासन की ओर से 11 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए 11 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है. अंचलाधिकारी परवीन अनुरंजन ने बताया कि यह व्यवस्था खासकर गरीब, असहाय, वृद्ध एवं राहगीरों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गयी है. प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. प्रशासन ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है कि अलाव समय पर जलाया जाय, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

