जमुई. बिहार सरकार के खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि किसी को तुरंत दोषी ठहराना ठीक नहीं है. फिलहाल इस पर ज्यादा बोलना भी उचित नहीं है. जदयू अपने सांसदों से स्पष्टीकरण पूछेगी. उन्होंने जमुई लोकसभा सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने से साफ इनकार करते हुए कहा कि हम जमुई क्या किसी भी सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. श्री रजक शनिवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों द्वारा कोबरा पोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे जदयू सांसदों के सवाल का जबाब दे रहे थे. वह बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित पूर्व प्रधानाध्यापक स्व भुवनेश्वर पासवान के पांचवें शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी पुस्तकालय के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने आये हुए थे. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कहा कि इसमें खुशी और गम की कोई बात नहीं है. राजद के लोग खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. आगामी लोस चुनाव पर इसका कोई असर नहीं दिखेगा. भाजपा व कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में संप्रदायिकता व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाली पार्टी को बिहार में पांव जमाने नहीं दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हुआ है. जनता नीतीश मॉडल को अपना चुकी है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार एक फरवरी से खाद सुरक्षा अधिनियम लागू करने जा रही है. इसके लागू होते ही उपभोक्ताओं को सुलभता के साथ जनवितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज मुहैया कराया जायेगा. इसके साथ लोगों की शिकायत भी दूर हो जायेगी. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्रमदेव रावत, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : रजक
जमुई. बिहार सरकार के खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि किसी को तुरंत दोषी ठहराना ठीक नहीं है. फिलहाल इस पर ज्यादा बोलना भी उचित नहीं है. जदयू अपने सांसदों से स्पष्टीकरण पूछेगी. उन्होंने जमुई लोकसभा सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने से साफ इनकार करते हुए कहा कि हम जमुई क्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement