विकास का झूठा आईना दिखा रही सरकार
बढ़े है अपहरण, लूट, हत्या व बलात्कार के मामले
साजिश के तहत फंसाया गया लालू यादव को
जनता परिवर्तन के मूड में
जमुई: देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है. लेकिन राजनीति में युवाओं की भागीदारी कम है. युवाओं को अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता में कहीं. श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार विकास का झूठा आइना दिखाकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. सूबे में अराजकता का माहौल व्याप्त है. अपहरण,लूट,बलात्कार तथा हत्या की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन अन्य राज्यों में लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में लूट-खसौट व्याप्त है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट होकर रह गयी है. खेल के प्रति सरकार के उदासीन रवैया से प्रतिभावन खिलाड़ियों का भविष्य चौपट हो गया है. इसके अलावे कहा कि लालू यादव को एक साजिश के तहत चारा घोटाला में फंसाया गया है. न्यायालय पर हमलोगों को पूरा भरोसा है. उन्हें उचित न्याया मिलेगी. वर्तमान सरकार की विफलता से जनता अवगत हो चुकी है. जनता परिवर्तन के मूड में है. इसी को लेकर युवा राजद द्वारा जगह-जगह चेतना रेली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शरीक हो रहे हैं. इस मौके पर पूर्व सांसद सह राजद के युवा राष्टीय अध्यक्ष आलोक मेहता,प्रदेश युवा अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवचंद्र राम,प्रदेश मीडिया प्रवक्ता रंधीर यादव,प्रदेश प्रवक्ता रणविजय साहु,प्रदेश महासचिव विनोद चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक राम, अमर भगत, मो.शौकत अली, मो.शमामुल आदि दर्जनों राजद नेता मौजूद थे.