10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों ने उड़ाये 20 हजार रुपये

बैंक परिसर से ही ले गया रुपये का थैला बैंक में सुरक्षाकर्मी की नहीं हुई नियुक्ति लोगों ने की पुलिस की नियुक्ति की मांग बड़हिया: बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया शाखा से उचक्कों ने एक महिला के 20 हजार रुपये उड़ा लिये. प्रखंड के बीरूपुर ग्रामवासी सुनील तांती पत्नी सिम्मी देवी ने बताया कि […]

बैंक परिसर से ही ले गया रुपये का थैला

बैंक में सुरक्षाकर्मी की नहीं हुई नियुक्ति

लोगों ने की पुलिस की नियुक्ति की मांग

बड़हिया: बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया शाखा से उचक्कों ने एक महिला के 20 हजार रुपये उड़ा लिये. प्रखंड के बीरूपुर ग्रामवासी सुनील तांती पत्नी सिम्मी देवी ने बताया कि उसने अपने खाता से 20 हजार रुपये की निकासी की थी. थैले को कुरसी पर रखा था. सिम्मी देवी के साथ उसका 5 वर्षीय पुत्र भी था. उनके बगल की कुरसी पर एक युवक आकर बैठा था. सिम्मी देवी का ध्यान कुछ क्षण के लिए अपने बच्चों पर गया. इसी बीच बगल में बैठा युवक रुपये वाला थैला लेकर फरार हो गया. उक्त महिला द्वारा शोर मचाने के बाद उपस्थित बैंक उपभोक्ताओं को बहुत प्रयास किया. मगर कोई सफलता नहीं मिली. दूसरी महिला ग्राहक ने भी बताया कि बैंक परिसर में कुछ उउचक्के घूमते रहते हैं. पुलिस और बैंक इस ओर ध्यान नहीं देता. बैंक एकाउटेंट प्रवीण कुमार ने कहा कि हमलोग क्या करें. ग्राहकों को सुरक्षा दें या ग्राहकों का काम निबटायें. बैंक प्रशासन की टालू नीति से उपभोक्ता परेशान हैं. करोड़ों रुपये के टर्न ओवर होने वाले एसबीआइ बड़हिया में लंबे समय से सुरक्षा प्रहरी नहीं है. रामविलास सिंह और कारू सिंह नामक सुरक्षा प्रहरी जब तक कार्यरत थे, तब तक बैंक परिसर सुरक्षित था. जब से वे सेवानिवृत्त हुए हैं, कोई सुरक्षा प्रहरी बैंक में नियुक्त नहीं किया गया है. आये दिन बैंक परिसर में ग्राहकों से रुपये छीनने की घटना हो रही है. स्थानीय लोगों ने बैंक प्रशासन से बड़हिया शाखा में पुलिस की बहाली की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें