रेहुआ गांव में सड़क विवाद को लेकर गोलीबारी लखीसराय: सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में ग्रामीण सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गयी. इसको लेकर कुछ शरारती तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ दबंग युवक सड़क निर्माण करा रहे कर्मी से अवैध राशि की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर काम रोकना चाहते हैं. इसी को लेकर हवाई फायरिंग की. वहीं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दो पक्षों के बीच मिट्टी भराई को लेकर विवाद हुआ. पुलिस की देखरेख में मिट्टी भराई का काम किया गया. उन्होंने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए कहा कि किसी भी पक्ष द्वारा इस आशय की सूचना नहीं दी गयी है. सदर अस्पताल की राज्य स्वास्थ्य समिति के तीन सदस्यीय टीम ने की जांचलखीसराय: सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना की तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल की जांच की. डाॅ लारी व क्षेत्रीय मनीष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल में 42 बिंदुओं पर जांच की. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई, लेवर रूम, चिकित्सक, आपरेशन थियेटर, कमरा, महिला व पुरुष वार्ड, रजिस्ट्रेशन, भवन, इलाज पंजी, उपकरणों का रख रखाव आदि की जांच की गयी. लगभग तीन घंटे तक चली जांच के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल जांच की है. टीम अपना प्रतिवेदन रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को सौपेंगी. विद्यालय की जांच लखीसराय: सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बिहरौरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालय के प्रधान अनुपस्थित मिले. इसके साथ ही पंद्रह दिनों से मध्याह्न भोजन बंद रहने की शिकायत मिली. इस संबंध में डीइओ त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बिहरौरा मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचा, तो विद्यालय के प्रधान अनुपस्थित मिले. बच्चों ने शिकायत की कि पंद्रह दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. इस संबंध में प्रधान से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. पेंशनर दिवस 17 कोलखीसराय. बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा लखीसराय की ओर से आगामी 17 दिसंबर 2015 को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन पंजाबी मुहल्ला नया बाजार में पेंशनर दिवस मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी संयुक्त जिला सचिव बाल्मीकि सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पेंशन पाने का अधिकार दिलाने वाले डीएस नकारा सहेब को याद कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. कार्यक्रम में सभी पेंशनर पदाधिकारी व पेंशनर शामिल रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेहुआ गांव में सड़क विवाद को लेकर गोलीबारी
रेहुआ गांव में सड़क विवाद को लेकर गोलीबारी लखीसराय: सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में ग्रामीण सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गयी. इसको लेकर कुछ शरारती तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ दबंग युवक सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement