14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रहा बीपीएल परिवार के लिए मट्टिी भराई का काम

नहीं हो रहा बीपीएल परिवार के लिए मिट्टी भराई का कामपंचायत के मुखिया का किया घेरावप्रतिनिधि, मेदनीचौकी सोमवार को ताजपुर पंचायत के बीपीएल परिवार के लोगों ने मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का कार्य किये जाने की मांग को लेकर पंचायत के मुखिया का घेराव किया. पंचायत के देवघरा चंद्रटोला गांव के सहदेव ठाकुर, चिंता […]

नहीं हो रहा बीपीएल परिवार के लिए मिट्टी भराई का कामपंचायत के मुखिया का किया घेरावप्रतिनिधि, मेदनीचौकी सोमवार को ताजपुर पंचायत के बीपीएल परिवार के लोगों ने मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का कार्य किये जाने की मांग को लेकर पंचायत के मुखिया का घेराव किया. पंचायत के देवघरा चंद्रटोला गांव के सहदेव ठाकुर, चिंता देवी, गुनेसर महतो, नाथो महतो, शुकर महतो, महेश महतो, चन्दर महतो सहित सौ से अधिक बीपीएल परिवार ने अपनी जमीन पर मिट्टी भराई के लिए पंचायत की मुखिया प्रेमा कुमारी का घेराव किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि मनरेगा कार्यालय से सहयोग नहीं मिलने की बजह से मिट्टी भराई का कार्य बाधित है.12 वीं कक्षा के छात्रों को दी विदाईफोटो संख्या:03-विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों को किया गया सम्मानित*विदाई समारोह में क्विज का आयोजन मेदनीचौकी. सोमवार को पलस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में नवमी कक्षा के छात्रों ने विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्रों को समारोह पूर्वक विदाई दी. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कृष्णदेव सिंह ने की .नवम कक्षा की छात्रा सपना ने विदाई गीत प्रस्तुत किया, जबकि लक्ष्मी, मनीषा व सीमा ने लोकगीत का गायन किया.मौके पर नवम व 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच विज्ञान पर आधारित क्विज का आयोजन भी किया गया. इसमें नवम कक्षा के छात्र-छात्रा विजयी रहे. मौके पर डाॅ किरण विभास्कर, प्रो धनंजय कुमार, सचिन भारती, विनोद गौतम, नटराज व पुष्पा कुमारी मौजूद थी.15 वर्षों के भू-विवाद का हुआ निबटाराफोटो संख्या-05-मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्यफोटो संख्या06-विवादित भूभागमेदनीचौकी: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटेहर गांव में भगवती स्थान के समीप सोमवार को थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने 15 वर्षों के भूमि विवाद का समझौते के आधार पर निबटारा किया. जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर थानाध्यक्ष की देखरेख में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इसमें सेवानिवृत्त डाकपाल जगदीश गोप, टोड़लपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश यादव, सूर्यपुरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, उदय यादव, रामबालक यादव, अमीन सीताराम सिंह, सअनि रवीन्द्र सिंह आदि मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की बात सुन कर अमीन के द्वारा विवादित भूमि की माप करायी और उसका भौतिक सत्यापन किया. दोनों पक्षों केरामशरण यादव और रघुनंदन यादव के बीच 2000 से ही भूमि विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि मुकदमे में काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें