10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत समारोह

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत समारोह फोटो संख्या 7चित्र परिचय: कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता को माला पहनाते विधायक प्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को जिले के हलसी प्रखंड भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पी कुमार की अध्यक्षता में भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा की जीत को लेकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भाजपा कार्यकर्ता ने […]

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत समारोह फोटो संख्या 7चित्र परिचय: कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता को माला पहनाते विधायक प्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को जिले के हलसी प्रखंड भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पी कुमार की अध्यक्षता में भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा की जीत को लेकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक को फूल माला देकर सम्मानित किया. वहीं विधायक ने भी कार्यकर्ताओं का फूल माला देकर अभिवादन किया. संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का सदस्य बनाने के लिए आप लोगों ने जो मेहनत की वह सफल रही. भाजपा के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक दूसरे का सहयोग लें. वहीं भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार बिहार के विकास व सशक्त भाजपा के लिए काम करें. मौके पर प्रखंड सदस्यता प्रभारी कुमार विजय नाथ सिंह, प्रखंड कोषाध्यक्ष नागेश्वर पांडेय,बच्चू मिश्रा, विजय सिंह, पंचायत अध्यक्ष राम भूषण शर्मा, मुकेश कुमार, उमेश महतो, मथुरा प्रसाद सिंह, कृष्ण नंदन सिंह, मुरारी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पुस्तक मेला शुरूफोटो संख्या 8चित्र परिचय: कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलालखीसराय: आर लाल कॉलेज के मैदान में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व विराट पुस्तक मेला की सफलता को लेकर गायत्री परिवार की महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. विश्व कल्याणार्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ किऊल के नेतृत्व में निकली कलश शोभा यात्रा के दौरान गायत्री मंत्रोच्चारण से पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ था. संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 24 कुंडीय यज्ञ प्रज्ञा पुरान कथा में सुबह से पीला वस्त्र धारण कर किसी भी समुदाय के लोग शामिल होकर हवन में भाग ले सकते हैं. मौके पर किताब पुस्तक मेला लगाया जा रहा है. मौके पर मायाचंद भारद्वाज, कृष्णचंद्र उपाध्याय, कृष्णकांत उपाध्याय, वसंत शर्मा, अरविंद कुमार, विकास भारती आदि मौजूद थे. नहीं मिल रही ठंड से राहतफोटो संख्या 9चित्र परिचय: शीतलहर की ठंड में बैठ कर समय काटते बुजूर्ग लखीसराय: शीतलहर से फिलहाल लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. भयानक कंपकंपी के कारण रविवार की रात और सोमवार भी लोग परेशान रहे. सुबह पूरा इलाका कुहासे की चपेट में रहा. दिन चढ़ने तक भी सड़कों पर घने कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. लाइट के सहारे वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आये. 12 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन हुए. खिली धूप से लोगों को राहत मिली. इसके बावजूद बर्फीली हवा की वजह से शीतलहर का प्रकोप बना रहा. घने कोहरे की वजह से ट्रेन की आवाजाही भी प्रभावित रही. डाउन में 4056 ब्रह्मपुत्र मेल , 12332 डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस , 13006 डाउन पंजाब मेल,12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस ,12332 डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस आदि ट्रेन विलंब से चली. मेला का समापन आज, रात में होगा लकी ड्राफोटो संख्या 12चित्र परिचय: मेले में महिलाएं खरीदारी करता महिलाएं लखीसराय: जिले के केआरके हाइ स्कूल मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 का समापन रविवार को होगा. इस दौरान रात नौ बजे मेला के मंच से लकी ड्रा का आयोजन किया जायेगा. इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मेला मंच से प्रतिदिन आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे कार्यक्रम का लोग आनंद ले रहे हैं. मेले के संचालक शब्बीर ने बताया कि मेले के समापन के बाद रात में लकी ड्रा का आयोजन किया जायेगा. मेला में ठंड के बढ़ने के कारण कंबल की खरीदारी में इजाफा हुआ है. नहीं रुक रहा अतिक्रमणफोटो संख्या 10चित्र परिचय: सड़क पर सजा ऑटो से लग रहा जामफोटो संख्या 11चित्र परिचय: सड़क पर ऑटो लगा कर यात्री चढाते ऑटो चालकलखीसराय: शहर के अतिव्यस्तम जगह शहीद द्वार के पास ऑटो चालक अवैध रूप से सड़क का अतिक्रमण कर ऑटो लगाते हैं. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिला प्रशासन ने ऑटो सड़क पर लगाने से रोक लगा दी है. बावजूद इसके ऑटो चालको के द्वारा जहां-तहां ऑटो खड़ा कर यात्री को चढ़ाते व उतारते हैं. सोमवार को भी यहां जाम की स्थिति बनी रही. जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद से रेल परिसर में वाहन लगाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद ऑटो चालक मुख्य सड़क पर शहीद द्वार के समीप ही सवारी उतारने व चढ़ाने लगे हैं. इससे सोमवार को शहर में जाम की स्थिति बनी रही. घंटो स्कूली वाहन व अन्य वाहन जाम में फंस कर रेंगते रहे. इस संबंध में ट्रैफिक के प्रभारी बिनोद कुमार ठाकुर ने कहा कि ऑटो चलकों को शहीद द्वार के पास वाहन खड़ा करने से मना किया गया है. पुलिस बल की कमी के कारण परेशानी हो रही है, लेकिन जल्द ही समस्या का निदान निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें