23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में मृत युवक की हुई पहचान

सड़क दुर्घटना में मृत युवक की हुई पहचान फोटो : 4(जानकारी देते मृतक मंटू यादव के माता-पिता)झाझा . रविवार की अहले सुबह झाझा-सोनो मुख्य मार्ग के हथिया पुल से बरामद शव की पहचान झाझा पीएचइडी में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सकलदेव यादव का पुत्र मंटू यादव के रूप में किया गया. उसके माता पिता ने बताया […]

सड़क दुर्घटना में मृत युवक की हुई पहचान फोटो : 4(जानकारी देते मृतक मंटू यादव के माता-पिता)झाझा . रविवार की अहले सुबह झाझा-सोनो मुख्य मार्ग के हथिया पुल से बरामद शव की पहचान झाझा पीएचइडी में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सकलदेव यादव का पुत्र मंटू यादव के रूप में किया गया. उसके माता पिता ने बताया कि मेरा बेटा मंटू यादव की दिमागी हालत ठीक नहीं थी तथा उसका ईलाज चल रहा था़ वह नशा का भी सेवन किया करता था. उक्त बातों की जानकारी मृतक मंटू यादव के पिता सकलदेव यादव एवं माता वसंती देवी ने पुलिस निरीक्षण सह थाना अध्यक्ष अरुण कुमार को बताया दंपति ने बताया कि रात में खाना खा कर जब मंटू अपने कमरे में सोने चले गये. हमलोग भी खाना खाकर सोने चला गया. सुबह उठा तो देखा की मंटू कमरे में नहीं है. इधर-उधर खोजबीन किया, लेकिन कही नहीं मिला. देर संध्या को सूचना मिली कि हथिया पुल पर सड़क दुर्घटना में बरामद शव मंटू का हैं. उन्होंने बताया की चहारदीवारी फांदकर घर से बाहर गया. वह नालंदा का रहने वाला था तथा कुछ दिनों से झाझा में ही माता-पिता के साथ रहता था तथा पिता सकलदेव यादव ने बताया कि बड़ा पुत्र की भी मौत हो चुकी है. थानाध्यक्ष ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को नालंदा भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें