कम हुआ कोहरे का प्रकोप, ठंड बरकरारअधिकतम तापमान-26 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान-12 डिग्री सेल्सियसप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को कोहरे का प्रकोप कम होने के बावजूद ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. सारा दिन लोगों को खिली धूप नसीब नहीं हो पायी. हालांकि कोहरा कम होने की वजह से सड़कों पर वाहनों का परिचालन सामान्य तरीके से हो पाया. तकरीबन दोपहर 12 बजे सूरज देवता के दर्शन हुए, लेकिन धूप में तीखापन नहीं होने की वजह से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही थी. सारा दिन सूर्य बादलों की ओट में आंख मिचौली करता रहा. लेकिन रेल यातायात पर कोहरे का असर देखा गया. कई ट्रेन अपने नीयत समय से काफी विलंब से चली. ठंड से बीमार हो रहे लोगतापमान में अचानक गिरावट और सर्दी बढ़ने से लोग बीमार होने लगे हैं. खासकर बच्चे व वृद्ध लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ठंउ के कारण उन्हें हर्ट अटैक, लकवा, जोड़ों का दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर आदि की शिकायत हो रही है. चिकित्सक के मुताबिक ठिठुरन बढ़ने के बाद थोड़ी सा लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. इस मौसम में मस्तिष्क व हृदय रोगी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दमा व श्वास रोग, त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
कम हुआ कोहरे का प्रकोप, ठंड बरकरार
कम हुआ कोहरे का प्रकोप, ठंड बरकरारअधिकतम तापमान-26 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान-12 डिग्री सेल्सियसप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को कोहरे का प्रकोप कम होने के बावजूद ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. सारा दिन लोगों को खिली धूप नसीब नहीं हो पायी. हालांकि कोहरा कम होने की वजह से सड़कों पर वाहनों का परिचालन सामान्य तरीके से हो पाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement