अनैतिक संबंध में गयी गुलाटी देवी की जान फोटो : 6(शव के पास मौजूद भीड़)झाझा . थाना क्षेत्र के वासंती दुर्गा घाट के दक्षिणी छोर बालू पर से एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया़ जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के हथिया गांव के शंकर सिंह की पत्नी के रूप में की गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे चौकीदार शंकर यादव ने सूचना दिया कि उक्त स्थल पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है़ बताया कि घटना स्थल से शराब की बोतल व मरा खून पड़ा देखा. तभी सूचना मिली कि शव हथिया के शंकर सिंह की पत्नी का है़ शव को लेकर उक्त गांव जाते ही ग्रामीणों ने शव का शिनाख्त शंकर सिंह की पत्नी के रूप में किया. मृतका गुलाटी देवी का पति शंकर सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी को बगलगीर उपेन्द्र यादव ने बुधवार को अपने साथ ले गया था. मैं लगातार पत्नी की खोजबीन कर रहा था. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मेरी पत्नी कई बार इस तरह घर से बाहर जा चुकी है तथा एक दो दिनों के बाद लौट आती थी़ इस बार भी घर से बिना कहे निकल गयी थी़ घटना के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या तेज धारदार हथियार से दाहिना जबड़े के साथ चेहरा को बेरहमी से अन्यत्र काट कर उक्त स्थल पर फेंक दिया. कटा भाग घटना स्थल के आस पास नहीं मिला. हर बिंदुओं पर नजर रख कर छानबीन किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनैतिक संबंध में गयी गुलाटी देवी की जान
अनैतिक संबंध में गयी गुलाटी देवी की जान फोटो : 6(शव के पास मौजूद भीड़)झाझा . थाना क्षेत्र के वासंती दुर्गा घाट के दक्षिणी छोर बालू पर से एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया़ जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के हथिया गांव के शंकर सिंह की पत्नी के रूप में की गयी है. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement