गहराया कोहरा:धुध में खो गया सूरज,बढ़ी ठंडफोटो संख्या:02-घने कोहरे में लाइट के सहारे सड़कों पर रेंगते वाहनफोटो संख्या:03-ठंड में सिकुड़ी स्कूली छात्राएं लखीसराय:बुधवार की सुबह से ही इलाका घने कोहरे की आगोश में समाया रहा.दिन चढ़ने के बाद भी कोहरे का प्रकोप बना रहा.सड़कों पर वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी. हेड लाइट या इंडीकेटर के सहारे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. लोगों के मुताबिक इस तरह क्षेत्र में ठंडक ने दस्तक दे दी हैं.दो-तीन दिनों में ठंड के गहराने एवं कड़ाके कि ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है.बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 20 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया.बुधवार को सारा सूरज के दर्शन नहीं हुआ.दिन चढ़ने के बाद भी लोग ठंड की बजह से सिकुड़े रहे.कुछ जगहों पर लोग अलाव लगाकर ठंड से बचते नजर आये.स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी,सताने लगी सदीर्ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर सुबह बस से स्कूल जाने वाले बच्चे ठंड के कारण स्कूल नहीं जा पाये.ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अभिभवकों ने अपने बच्चों को स्वेटर,मफलर के साथ पैक कर स्कूल भेजा.कोहरे के साथ हल्की की बजह से अभिभावक चिंतित नजर आये.रेल यातायात पर भी दिखा असरगहरे धूंध की बजह से रेल यातायात भी प्रभावित रहा. कई ट्रेन अपने नियत समय से बिलंब से चली.रेलवे स्टेशनों पर भी ठंड के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. उन्हें ठंड में ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.कुछ यात्री ट्रेन बिलंब होने की वजह से अपनी यात्रा स्थगित करने को मजबूर हो गये तो कुछ अपने घर पर ही रहकर ट्रेन के लेटेस्ट पोजिशन की जानकारी लेते रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गहराया कोहरा:धुध में खो गया सूरज,बढ़ी ठंड
गहराया कोहरा:धुध में खो गया सूरज,बढ़ी ठंडफोटो संख्या:02-घने कोहरे में लाइट के सहारे सड़कों पर रेंगते वाहनफोटो संख्या:03-ठंड में सिकुड़ी स्कूली छात्राएं लखीसराय:बुधवार की सुबह से ही इलाका घने कोहरे की आगोश में समाया रहा.दिन चढ़ने के बाद भी कोहरे का प्रकोप बना रहा.सड़कों पर वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी. हेड लाइट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement