27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित टीकाकरण को लेकर बैठक आज

नियमित टीकाकरण को लेकर बैठक आज मेदनीचौकी. नियमित टीकाकरण को लेकर गुरुवार को सूर्यगढ़ा पीएचसी में बैठक बुलायी गयी है. इस बाबत बीएचएम प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर कार्य योजना बनायी जायेगी. हत्यारोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण मेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 78/12 हत्याकांड के फरार अभियुक्त नवटोलिया […]

नियमित टीकाकरण को लेकर बैठक आज मेदनीचौकी. नियमित टीकाकरण को लेकर गुरुवार को सूर्यगढ़ा पीएचसी में बैठक बुलायी गयी है. इस बाबत बीएचएम प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर कार्य योजना बनायी जायेगी. हत्यारोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण मेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 78/12 हत्याकांड के फरार अभियुक्त नवटोलिया निवासी रवीश यादव ने बढ़ते पुलिस दबाव को लेकर मंगलवार को लखीसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इसकी सूचना मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने दी. आठ कोर्ट परिवाद की प्राथमिकीमेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना के अंतर्गत लंबित सभी आठ कोर्ट परिवादों की प्राथमिकी मंगलवार को अंकित की गयी. इसमें सभी वाद अपहरण, लूट, मारपीट, चोरी जैसे आपराधिक वारदातों से संबंधित है. एमडीएम के चावल की चोरीचानन. हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मवि नोनगढ़ में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय में रखे 28 बोरा एमडीएम के चावल में से 14 बोरा चावल की चोरी कर ली. इस संदर्भ में विद्यालय के एचएम अरुण कुमार दास ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे जब विद्यालय आये तो जिस कमरे में एमडीएम का चावल रखा था उस कमरे का ताला टूटा था. छानबीन करने पर 14 बोरा चावल गायब पाया गया. इस बाबत एचएम श्री दास ने हलसी थाना में आवेदन दिया है. नीलगाय कर रहे हैं फसलों को बरबाद सूर्यगढ़ा. प्रखंड के सलेमपुर, भवानीपुर, गोपालपुर व पुरना सलेमपुर के टाल में नीलगाय रबी फसलों को बरबाद कर रहा है. किसान महेन्द्र सिंह, पंकज सिंह आदि के मुताबिक नील गाय खेतों में लगी फसल को क्षतिग्रस्त कर रहा है. इन नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हैं. किेसानों ने जिला प्रशासन से नीलगाय को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़े जाने की मांग की है.डीआइजी की गाड़ी ट्रैक्टर से टकरायी, कोई हताहत नहीं फोटो संख्या:08चित्र परिचय- डीआइजी का क्षतिमग्रस्त वाहनफोटो संख्या:09चित्र परिचय- सूर्यगढ़ा थाना में पुलिस के कब्जे में ट्रैक्टरसूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप बुधवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला की स्कार्पियो की एक बिना नंबर की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गयी. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन डीआइजी की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक डीआइजी अपनी गाड़ी से लखीसराय से मुंगेर की ओर जा रहे थे. रामपुर गांव के शहीद द्वार के समीप एक बिना नंबर लाल रंग की महिन्द्रा ट्रैक्टर एनएच से चानन जाने के लिए रामपुर ग्रामीण सड़क में मुड़ा. इसी क्रम में ट्रैक्टर के पीछे आ रही डीआइजी की गाड़ी ट्रैक्टर के डाला में टकरा गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दोनों वाहनों को सूर्यगढ़ा थाना ले आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें