चार घंटे बाद टुटा सड़क जाम बीडीओ ने दिया पारिवारिक लाभ के चेक तो संवेदक ने दो लाख के सहयोग का दिया भरोसाफोटो 11(सड़क जाम में फंसे वाहन)प्रतिनिधि, सोनो शनिवार को केवली निवासी श्याम किशोर सिंह की सड़क हादसे में हुई मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एक बजे दिन में घटनास्थल बलथर पुल के समीप व सोनो चौक पर सड़क जाम कर यातायात पूर्णत: अवरुद्ध कर दिया़ बीडीओ द्वारा सहायता राशि देने व संवेदक द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन के उपरांत चार घंटे बाद जाम हटा और यातायात सुचारु हो सका़ सोनो बीडीओ पंकज कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्ठी के तहत नगद तीन हजार की राशि के अलावे पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक पीड़ित परिजन को दिया गया़ बीडीओ ने परिजन को एक क्विं टल चावल व एक क्विं टल गेहूं भी देने की बात कही. इसके अलावे जिस सड़क के निर्माण में हाइवा काम कर रहा था. उसके संवेदक ने पीड़ित परिजन को दो लाख रुपये देने का आश्वासन दिया़ बताते चले कि दोपहर में श्याम किशोर सिंह की मौत तब एक तीव्र गति से आते हाइवा की ठोकर से हो गयी जब वे सोनो की तरफ जा रहे थे़
Advertisement
चार घंटे बाद टुटा सड़क जाम
चार घंटे बाद टुटा सड़क जाम बीडीओ ने दिया पारिवारिक लाभ के चेक तो संवेदक ने दो लाख के सहयोग का दिया भरोसाफोटो 11(सड़क जाम में फंसे वाहन)प्रतिनिधि, सोनो शनिवार को केवली निवासी श्याम किशोर सिंह की सड़क हादसे में हुई मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एक बजे दिन में घटनास्थल बलथर पुल के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement