28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हाड़ी से मार कर पड़ोसी की हत्या

कुल्हाड़ी से मार कर पड़ोसी की हत्या सोनो प्रखंड के बुझायत गांव की घटनाभूत प्रेत सौपने का आरोप लगा कर किया झगड़ामृतक की पत्नी ने पांच लोगों ने नामजद कर दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो 10(मृतक लौंगी के गमगीन परिजन व पड़ोसी)सोनो . भूत प्रेत व डायन बता कर बीती रात्रि चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत […]

कुल्हाड़ी से मार कर पड़ोसी की हत्या सोनो प्रखंड के बुझायत गांव की घटनाभूत प्रेत सौपने का आरोप लगा कर किया झगड़ामृतक की पत्नी ने पांच लोगों ने नामजद कर दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो 10(मृतक लौंगी के गमगीन परिजन व पड़ोसी)सोनो . भूत प्रेत व डायन बता कर बीती रात्रि चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत बुझायत गांव के महादलित टोला में 47 वर्षीय लौंगी मांझी पिता स्व पाड़ो मांझी की हत्या कर दी गयी. बताया कि पांच दिन पूर्व एक महिला की मौत लौंगी द्वारा भूत प्रेत सौंपने के कारण हो गयी़ घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर एएसआइ बाल्मिकी प्रसाद के साथ बुझायत गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया़ मृतक की पत्नी के बयान पर उसके पड़ोसी रामेश्वर मांझी सहित पांच लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी गयी है़ घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि लौंगी मांझी के पड़ोसी रामेश्वर मांझी अपने पुत्र व अन्य एक दो पड़ोसी के साथ बीती रात्रि लौंगी मांझी के साथ झड़प करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा़ वे लोग लौंगी व उसके परिवार पर आरोप लगा रहा था कि पांच दिन पूर्व रामेश्वर की पुतहु की मौत उसके द्वारा भुत प्रेत सौपवाने के कारण हुई. जबकि उसकी पुतहु काफी समय से बीमार थी.इसी मुद्दे पर लौंगी के साथ झगड़ा करते हुए आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी, रड़ व लाठी से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ आधी रात बाद परिजनों ने उसे बेहद गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया़ परंतु अस्पताल में तत्क्षण उसका इलाज नहीं हो सका़ अंतत: देर रात लौंगी की मृत्यु हो गयी़ मृतक की पत्नी ने रामेश्वर मांझी व उसके दो बेटे सहित पांच लोगों को नामजद की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें