सूर्यगढ़ा: प्रखंड के कजरा थाना अंतर्गत अरमा बेलदारी में एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. मृतक की शिनाख्त अरमा बेलदारी निवासी राधे बिंद के पुत्र रामानंद बिंद उर्फ भयसिंघा बिंद के रूप में हुई. आशंका व्यक्त की जाती है युवक की अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात हत्या चहबच्च के निकट सिंचाई के लिए बने नाला में फेंक दिया. बुधवार की शाम शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कजरा पुलिस को दी. ग्रामीणों के मुताबिक, रामानंद बिंद पंजाब के बरनाला में मजदूरी करता था. वहीं उसकी पत्नी एवं दो बच्चे रहते हैं. पिछले छह माह से खेती को लेकर रामानंद बिंद अरमा बेलदारी स्थित अपने घर पर ही रहता था. आशंका व्यक्त की जाती है कि आपसी रंजिश को लेकर किसी ने रामानंद बिंद की गला घोट कर हत्या कर दी. घटना की भनक ग्रामीणों को तब मिली जब चहबच्च स्थित खेत में कुछ बच्चे गाय एवं बकरी चरा रहे थे. तभी सिंचाई के लिए बने नाले में कीचड़ से सने एक युवक का शव पड़ी मिली. घटना की सूचना थोड़ी ही देर में क्षेत्र में फैल गयी. ग्रमीणों ने कजरा पुलिस को मामले की जानकारी दी. कजरा एसएचओ पवन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया. कजरा एसएचओ ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. समाचार प्रेषण तक शव को ग्रामीणों के कब्जे में हैं. घटना को लेकर गांव तनाव व्याप्त है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, मृतक रामानंद बिंद अत्यंत निर्धन था.
BREAKING NEWS
Advertisement
हत्या कर शव नाले में फेंका
सूर्यगढ़ा: प्रखंड के कजरा थाना अंतर्गत अरमा बेलदारी में एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. मृतक की शिनाख्त अरमा बेलदारी निवासी राधे बिंद के पुत्र रामानंद बिंद उर्फ भयसिंघा बिंद के रूप में हुई. आशंका व्यक्त की जाती है युवक की अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement