35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग मारपीट में 15 लोगों पर प्राथमिकी

चानन. स्थानीय थाना अंतर्गत गोहरी गांव में दो गुटों के बीच आम तोड़ने को लेकर मारपीट हो गयी. अमीरक बिंद और राजनीतिक बिंद के बीच तू-तू-मैं-मैं होते ने के बाद हुई मारपीट में दोनों तरफ से चार-पांच लोगों को चोट आयी. इस घटना को लेकर अमीरक बिंद ने चानन थाना में राजनीतिक बिंद, मंती देवी, […]

चानन. स्थानीय थाना अंतर्गत गोहरी गांव में दो गुटों के बीच आम तोड़ने को लेकर मारपीट हो गयी. अमीरक बिंद और राजनीतिक बिंद के बीच तू-तू-मैं-मैं होते ने के बाद हुई मारपीट में दोनों तरफ से चार-पांच लोगों को चोट आयी. इस घटना को लेकर अमीरक बिंद ने चानन थाना में राजनीतिक बिंद, मंती देवी, उचित बिंद, फुलनी देवी, रवि बिंद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. वहीं मंती देवी द्वारा अमीरक बिंद, सिंघो बिंद, कुंदन बिंद, प्रमोद बिंद, राजू बिंद, मंटूसा देवी तथा सोना देवी को अभियुक्त बनाया गया. दूसरी ओर धर्मपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में रूदो देवी तथा रंजीत यादव के बीच विवाद बढ़ गया और मामला चानन थाना तक पहुंचा. रूदो देवी के पुत्र तथा रंजीत यादव के पुत्र के बीच खेलकूद में झगड़ा हो गया. इसी बीच बच्चों के विवाद को लेकर रूदो देवी तथा रंजीत यादव के बीच नोक झोंक हुई. दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगी. मामले में रूदो देवी ने रंजीत यादव, सुधा यादव तथा कालू यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर चानन थाना में आवेदन दिया. इस संबंध में सहायक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें