लखीसराय. बुधवार की देर शाम हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को भी आकाश में बादल छाये रहे. सूर्य बादलों की ओट में छिपता-निकलता रहा. कहीं धूप तो कहीं छांव बनी रही. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि आर्द्रता 41 प्रतिशत रही. बुधवार को तापमान 39 डिग्री था. जानकारों के मुताबिक, जब गरमी ज्यादा पड़ती है तो वाष्पीकरण के कारण बादल के इकठ्ठा होकर नमी बनने से बारिश हो जाती है. यह सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही होता है. इधर मॉनसून आने में विलंब होने से लोग परेशान हैं. लोगों को मॉनसून का इंतजार है ताकि इस उमस भरी गरमी से राहत मिल सके. बूंदाबांदी से नीचे आया पारा लेकिन उमस से परेशानी : पिछले दो-तीन दिनों से हल्की बूंदाबांदी की वजह से पारा नीचे आया है, लेकिन आर्द्रता बढ़ने से लोगों को राहत नहीं मिल रही. रात में भी गरमी कम नहीं हो रही. रात गुजरने के बाद भी सुबह टंकी का पानी गरम ही आ रहता है. इधर लगातार बदलते मौसम ने बीमारी का खतरा बढ़ा दिया है. कभी तेज धूप तो कभी बारिश, कभी पूरबा तो कभी पछुआ हवा से लोगों का सामना हो रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बूंदाबांदी के बाद कड़ी धूप से हो रही परेशानी
लखीसराय. बुधवार की देर शाम हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को भी आकाश में बादल छाये रहे. सूर्य बादलों की ओट में छिपता-निकलता रहा. कहीं धूप तो कहीं छांव बनी रही. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि आर्द्रता 41 प्रतिशत रही. बुधवार को तापमान 39 डिग्री था. जानकारों के मुताबिक, जब गरमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement