13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखा तालाब, पेयजल संकट गहराया

फोटो संख्या 03चित्र परिचय- सूखा तालाब चानन. भीषण गरमी के कारण जलस्तर में कम हो रहा है. पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जानवरों के लिए तालाब की पानी भी सूख गया है. पशुपालकों को परेशानी हो रही है. प्रखंड अंतर्गत भलूई पंचायत के बसुआचक गांव में मात्र एक तालाब है जिसका उपयोग ग्रामीण अपने-अपने […]

फोटो संख्या 03चित्र परिचय- सूखा तालाब चानन. भीषण गरमी के कारण जलस्तर में कम हो रहा है. पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जानवरों के लिए तालाब की पानी भी सूख गया है. पशुपालकों को परेशानी हो रही है. प्रखंड अंतर्गत भलूई पंचायत के बसुआचक गांव में मात्र एक तालाब है जिसका उपयोग ग्रामीण अपने-अपने जानवरों को पानी पिलाने के लिए करते थे. लेकिन भीषण गरमी तथा तालाब के रखरखाव की कमी से यह पूरी तरह से सूख गया. तालाब का खुदाई करवा दी जाती, तो जल संग्रह होता, पशुपालकों को राहत होती. ग्रामीण राजेश यादव, धुनी यादव, सुधीर यादव, वकील मोदी आदि ने बताया कि बसुआचक गांव में दुधारू भैंस व गाय की संख्या काफी ज्यादा है. गांव में मात्र एक ही तालाब है जो रखरखाव के कारण जीर्ण है. सूख गया है. इसकी खुदाई हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होती. पानी व नहाने के लिए मवेशियों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. सचिन, सौरभ व लक्ष्मण के जुड़ने पर खुश हुए क्रिकेटप्रेमी चानन. बीसीसीआइ की नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली व वीवीएस लक्ष्मण के चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है. कहा कि इन दिग्गजों केअनुभव का लाभ टीम इंडिया को मिलेगा. क्रिकेटर धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, रवि कुमार, कुंदन कुमार, राणा, प्रणय सिन्हा, आयुष कुमार, विकास, सौरभ आदि ने कहा कि यदि इन दिग्गजों का सहयोग टीम इंडिया को मिलता रहा तो टीम इंडिया नयी ऊंचाइयों को हासिल करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें