चानन. शनिवार की रात चानन के लाखोचक बहियार में रखे गेहूं का 200 बोझा आग में जल गया. जानकारी के अनुसार, लाखोचक निवासी आशीष कुमार, जीवन यादव एवं सागर यादव सभी का लगभग दो सौ गेहूं का बोझा खलिहान में रखा था. अचानक इन बोझों में आग लग गयी. ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक सारा गेहूं का बोझा आग की चपेट में आ कर जल गया. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.पेंशनर समाज की बैठक में समस्याओं पर विमर्श फोटो संख्या 15 चित्र परिचय- बैठक में उपस्थित पेंशनर समाज के लोग चानन. बिहार राज्य पेंशनर समाज के चानन प्रखंड इकाई द्वारा रविवार को मानपुरमें साधुशरण यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सहदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेड पे देकर पेंशन देने के आदेश दिया है. इस आदेश के संदर्भ में बिहार पेंशनर समाज का भी सरकार द्वारा ग्रेड पे देकर पेंशन निर्धारण का मामला न्यायालय में लंबित है. दूसरे राज्यों में मिल रहे चिकित्सा भत्ता की रकम के अनुसार भी बिहार में भी राशि दी जानी चाहिए. सरकार हमें लाभ देना नहीं चाहती. मौके पर बालेश्वर शर्मा, बालेश्वर मोदी, जगन्नाथ प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, बांके शर्मा बिहारी, जनार्दन प्रासद वर्मा, राजजी भगत, वाल्मीकि सिंह सहित आदि उपस्थित थे. .
BREAKING NEWS
Advertisement
गेहूं का दो सौ बोझा जला
चानन. शनिवार की रात चानन के लाखोचक बहियार में रखे गेहूं का 200 बोझा आग में जल गया. जानकारी के अनुसार, लाखोचक निवासी आशीष कुमार, जीवन यादव एवं सागर यादव सभी का लगभग दो सौ गेहूं का बोझा खलिहान में रखा था. अचानक इन बोझों में आग लग गयी. ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement