28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखा रहे फुटपाथी दुकानदार

फोटो संख्या 01- भू कैलाश मंदिर के सामने किराना दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण फोटो संख्या 02- थाना चौक के समीप सड़क पर ही सजा दी सब्जी की दुकान फोटो संख्या 03- महावीर चौक पर ठेला दुकानदारों द्वारा एनएच का अतिक्रमण फोटो संख्या 04- शहीद द्वार के समीप एनएच पर सजी दुकान प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा स्थानीय […]

फोटो संख्या 01- भू कैलाश मंदिर के सामने किराना दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण फोटो संख्या 02- थाना चौक के समीप सड़क पर ही सजा दी सब्जी की दुकान फोटो संख्या 03- महावीर चौक पर ठेला दुकानदारों द्वारा एनएच का अतिक्रमण फोटो संख्या 04- शहीद द्वार के समीप एनएच पर सजी दुकान प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा स्थानीय लोगों द्वारा सूर्यगढ़ा बाजार में अतिक्रमण हटाये जाने की मांग के बाद प्रशासनिक पहल एवं आपसी विरोधाभास के बीच यह अभियान फिलहाल ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है. इस बीच दो बार अल्टीमेटम दिये जाने के बावजूद बाजार में अधिकतर जगहों पर यथा स्थिति बनी हुई है. फुटपाथ को 5 फीट अंदर तक अतिक्रमण हटाने की बात तो दूर एनएच पर सजने वाली दुकानें भी प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखाता प्रतीत हो रहा है. एनएच पर सब्जी, फल आदि दुकानदारों ने स्थायी दुकानें सजा रखी है. प्रशासन इसे हटाने की दिशा में कदम नहीं उठा रहा. सरकारी बस स्टैंड से अस्पताल चौक तक सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर पक्का दुकानें बना ली गयी है. प्रभात खबर ने जब शनिवार को बाजार में अतिक्रमण का जायजा लिया तो महावीर चौक से अस्पताल चौक पर प्रशासन के आदेश का कोई असर नहीं दिखा. अधिकतर दुकानें पूर्ववत सजी थी. सड़कों पर सब्जी, फल आदि दुकानदारों का कब्जा था. बैंकों के आगे सड़कों पर अवैध बाइक स्टैंड सा नजारा दिखा. शहीद द्वार सरकारी बस स्टैंड आदि जगहों पर बेतरतीब वाहन खड़ी रहने से कई जगह आवागमन में भी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें