14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों के अंदर घर खाली करने का अल्टीमेटम

* अपराधियों ने ग्रामीण को दी धमकी, मजदूरों की हत्या मामले को मोड़ देने का प्रयासलखीसराय : टाउन थान क्षेत्र के बालुपर स्थित चिमनी भट्ठा पर हुए तीन मजदूरों की निर्मम हत्या के बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मुगेर भेजा गया. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य ग्रामीण उमेश तांती के गांव स्थितघर […]

* अपराधियों ने ग्रामीण को दी धमकी, मजदूरों की हत्या मामले को मोड़ देने का प्रयास
लखीसराय : टाउन थान क्षेत्र के बालुपर स्थित चिमनी भट्ठा पर हुए तीन मजदूरों की निर्मम हत्या के बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मुगेर भेजा गया. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य ग्रामीण उमेश तांती के गांव स्थितघर में संध्या चार बजे दो आज्ञात लोगों ने उमेश की पुत्रवधू अर्चणा देवी को दो दिनों के अंदर घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है

अर्चना देवी ने बताया कि एक काले रंग के मोटे व एक श्यामले रंग के लोग अचानक घर पर आये व गाली-गलौज करते हुए घर खाली कर कहीं चले जाने का आदेश दिया. जाते-जाते ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात उसके ससुर मजदूरी कर रात में घर लौट रहे थे. उनके आगे पांच-छह लोग भी चल रहे थे लेकिन उसके ससुर ने किसी को नहीं देखा.

सुबह जानकारी मिली की चिमनी भट्ठा पर हत्या हुई है जबकि उसके ससुर को आते हुए कई ग्रामीणों ने भी देखा है. वहीं मृतक के परिवारवाले भी कहते हैं कि गांववालों से किसी से उनकी दुश्मनी नही थी तो क्यों कोई गांव के लोग उसके परिजनों की हत्या करेगा. अपराधी तत्व के लोग इस घटना को दूसरी ओर मोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दुश्मनी होगी तो एक की हत्या होगी तीन-तीन लोगों की नहीं. यह घटना में चिमनी पर रंगदारी को लेकर ही घटी है.

* रोते-रोते सूख गये परिजनों के आंसू
लखीसराय : एनएच 80 के बालगुदर स्थित बीबीएम चिमनी भट्ठा पर शुक्रवार की देर रात हुई तीन लोगों की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक योगेंद्र महतो की पत्नी श्याम टोला निवासी रूना देवी के आंसू सूख गये हैं. पुत्र विजय ने कहा कि पापा को यह कार्य को छोड़ने के लिए कितनी बार कहा था.

विगत दो साल पूर्व भी इनके साथ मारपीट हुई थी. मालिक ने हिसाब नहीं किया व पापा काम नहीं छोड़ सके. उनकी हत्या के बाद चिमनी मालिक के द्वारा कोई सहायता नहीं किया गया. ना जाने किसकी नजर लगी कि हमारा संसार ही उजाड़ दिया. वहीं मृतक दशरथ साव की पत्नी ने बताया कि उसके पति पिछले हफ्ते ही गांव से कार्य पर आये थे. कहा कि था वह जल्द ही घर आयेंगे. वह तो नहीं आये लेकिन उनकी हत्या हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें