लखीसराय : विश्वासघात दिवस को लेकर बिहार बंद कराने को लेकर मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप जदयू व भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बाजार बंद करा रहे भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शहर में घूम घूम कर बंद रहा रहे थे.
इसी दौरान जदयू कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय के समीप पहुंचे थे कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे. कार्यकर्ताओं को आपस में भिड़ते देख कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
मौके पर स्थानीय लोग आपस में चर्चा करने लगे कि कल तक दोनों मिल कर सरकार चला रहे थे आज यह लोग सड़कों इस तरह भिड़ रहे हैं पता नहीं आगे क्या होगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पहुंच कर दोनों कार्यकर्ताओं को अलग कर मामले को शांत किया.