21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर मारपीट

कजरा : थाना अंतर्गत बुधौली बुनकर पंचायत के खैरा ग्राम निवासी स्व संटू साव के पुत्र नरेश साव तथा स्व सुरन साव के पुत्र डोमन साव के बीच जमीन विवाद को लेकर लाठी डंडे व हथियार के साथ झगड़ा हुआ. इसमें नरेश साव के पक्ष के गौरव साव, श्री देवी, भतीजा रामप्रवेश साव तथा साला […]

कजरा : थाना अंतर्गत बुधौली बुनकर पंचायत के खैरा ग्राम निवासी स्व संटू साव के पुत्र नरेश साव तथा स्व सुरन साव के पुत्र डोमन साव के बीच जमीन विवाद को लेकर लाठी डंडे व हथियार के साथ झगड़ा हुआ.

इसमें नरेश साव के पक्ष के गौरव साव, श्री देवी, भतीजा रामप्रवेश साव तथा साला का लड़का अमरजीत कुमार जख्मी हो गया. नरेश साव की ओर से कजरा थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया कि उसका भाई रामबालक साव के घर में 10 बजे सुबह डोमन साव व उनके रिश्तेदार कुल 9 आदमी लाठी डंडे व उदय साव एवं परमानंद साव कट्टा लिये आये. मारपीट शुरू कर दी.

जान मारने की नीयत से फायर करने की कोशिश की. परंतु संयोगवश फायर नहीं होने के कारण मौका पाकर नरेश साव का भतीजा गौतम साव ने परमानंद साव से कट्टा छीन लिया. वहीं सूचना पाकर कजरा थाना से पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य रावत, सहायक अवर निरीक्षक विपिन बिहारी मिश्र सैप बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस को देखते ही विपक्षी दल के लोग भाग गये. वहीं घायल चारों व्यक्तियों को इलाज के सूर्यगढ़ा पीएचसी भेजा गया. कट्टा व एक कारतूस को कजरा थाना लाया गया. वहीं नरेश साव के द्वारा दिये गये आवेदन पर कजरा थाना कांड संख्या 27 /13 के तहत मामला दर्ज किया गया. इन बातों की पुष्टि करते हुए एसआइ आदित्य रावत ने बताया कि फरार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है.

* पिस्तौल के साथ एक धराया
पीरीबाजार : बुधवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के भगतपुर बगीचा में एक छापेमारी अभियान के दौरान एक व्यक्ति पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पीरीबाजार थाना प्रभारी राजू पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र भगतपुर बगीचा में छापेमारी की गयी.

जहां इस दौरान भगतपुर निवासी रामदास सदा को देशी पिस्तौल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष पासवान ने बताया कि इस मामले में पीरीबाजार थाना कांड संख्या 27/13 के तहत रामदास सदा को अभियुक्त बनाते हुए गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें