मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र मेदनीचौकी में गत दिनों से बच्चा चोर के अफवाहों का बाजार गर्म है. स्थानीय ग्रामीण किसी भी अजनबी के कहीं भी पकड़ाने से आपस में कानाफूसी होने लगता है.
Advertisement
बच्चा चोर की अफवाह से बचने की अपील की
मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र मेदनीचौकी में गत दिनों से बच्चा चोर के अफवाहों का बाजार गर्म है. स्थानीय ग्रामीण किसी भी अजनबी के कहीं भी पकड़ाने से आपस में कानाफूसी होने लगता है. विगत एक पखवारे से अंतर राज्य व अंतर जिला में सोशल मीडिया पर बच्चा चोर व उसके किडनी निकालने की अफवाह […]
विगत एक पखवारे से अंतर राज्य व अंतर जिला में सोशल मीडिया पर बच्चा चोर व उसके किडनी निकालने की अफवाह फैला रहा है, जिसे देखकर स्थानीय स्तर पर भी लोग सहमे हुए हैं. किसी भी गांव के पास किसी अजनबी को देखते ही अफवाहों की चर्चा जोर पकड़ रहा है. इससे कम सूझबूझ वाले लोग सहमे हुए हैं और चर्चा में मिथ्या प्रचार किया जा रहा है.
24 घंटे में अफवाहों की तीन घटनाएं आयी सामने
24 घंटे में अफवाहों की तीन घटना आयी सामने उक्त बातें मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने कहा. उन्होंने सोमवार को तीन संदिग्ध लोगों अपने कब्जे में लिया. जिसकी जांच पड़ताल किया जा रहा है.
रविवार की रात भिड़हा गांव से संदेह पर चोर समझ कर देवघरा के एक पुत्र 32 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया था. वहीं दूसरा किरणपुर में एक अधेड़ को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा. इसे लोगों में बच्चा चोर के अफवाह फैल गयी. उधर, अवगिल से देर रात थानाध्यक्ष ने एक भटके युवक को कस्टडी में लिया.
इस घटना में भी अवगिल, हुसैना, पहाड़पुर, हैवतगंज आदि आसपास के गांव में बच्चा चोर की अफवाह काफी जोर शोर से फैल गयी. जबकि थानाध्यक्ष के उसकी पहचान बाहाचौकी निवासी मो शमसूल का पुत्र मोहम्मद रुस्तम के रूप में किया गया. जो नशे के हालत में भटक कर अवगिल पहुंच गया था. उसकी मेडिकल जांच करायी गयी, अल्कोहल की मात्रा पाया गया. उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की ऐसी अफवाहों से बचे और कोई संदेहास्पद अवस्था में दिखे तो तुरंत थाना को सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement