21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : कजरा के पहाड़ियों में सर्च के दौरान आइडी बम बरामद

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ हथिया में नक्सलियों के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान पहुंचने वाले जवानों को उड़ाने की साजिश को शुक्रवार को सीआरपीएफ जवानों ने नाकाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कजरा के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ […]

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ हथिया में नक्सलियों के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान पहुंचने वाले जवानों को उड़ाने की साजिश को शुक्रवार को सीआरपीएफ जवानों ने नाकाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कजरा के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसको लेकर नक्सली भी अपनी रणनीति बनाते दिख रहे हैं. हालांकि, नक्सली इस समय सुरक्षा बलों की सक्रियता की वजह से बैकफूट पर बताये जा रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अपनी धाक एक बार फिर से जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिसके तहत नक्सलियों के द्वारा सर्च अभियान में शामिल जवानों की साजिश रची गयी थी. इसी के तहत नक्सलियों के द्वारा हथियार पहाड़ पर एक आईडी बम लगाकर रखा गया था.

शुक्रवार को सीआरीपएफ 131 बटालियन की दो कंपनी के द्वारा सर्च ऑपरेशन के उक्त आइडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया. इस संबंध में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक आईइडी बम की होने की सूचना मिलने के बाद उक्त जगह की जांच करने के बाद बम को बरामद किया गया, जिसे डिफ्यूज किया गया.

यहां बता दें कि नक्सली इन दिनों अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश में एक बार फिर से लगे हुए हैं. जिसको लेकिर पुलिस काफी सतर्क है. कुछ दिन पूर्व नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के भी इस क्षेत्र में आने की सूचना के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, हालांकि इस दिशा में पुलिस के हाथ कोई खास सफलता नहीं लगी थी, लेकिन शनिवार को आईडी बम बरामदगी से सुरक्षा बल औरसतर्क हो गये है.

हार्डकोर नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार
लखीसराय/कजरा: एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके तहत एसटीएफ व कोबरा बटालियन ने पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी से एक हार्डकोर नक्सली शंकर यादव को गिरफ्तार किया गया है. जो पीरीबाजार थाना क्षेत्र के ही लहसोरवा गांव निवासी दरोगी यादव का पुत्र है. जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी.

इस संबंध में एएसपी अभियान श्री उपाध्याय ने पुष्टि तो की है लेकिन विशेष जानकारी बाद में देने की बात कही है. बताया जा रहा है कि शंकर यादव हार्डकोर नक्सली के साथ ही एरिया कमांडर भी है. जिसके ऊपर लगभग एक दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें