गलगालिया : बुधवार को आपसी विवाद में युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया़ घटना में घायल युवक को नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया़ गलगलिया थाना क्षेत्र के लकडी डीपो निवासी पर गलगालिया रेलवे स्टेशन में ईद के दिन बुधवार को आपसी विवाद में मो सोनू पिता मो बसीर को उन्हीं के गांव के लोगों ने हत्या की मंशा से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
Advertisement
धारदार हथियार से हमला कर युवक को किया जख्मी, मामला दर्ज
गलगालिया : बुधवार को आपसी विवाद में युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया़ घटना में घायल युवक को नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया़ गलगलिया थाना क्षेत्र के लकडी डीपो निवासी पर गलगालिया रेलवे स्टेशन में ईद के दिन बुधवार को आपसी विवाद में मो सोनू पिता मो बसीर को […]
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए खोरीबारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल मो सोनू के पिता मो बसीर ने बताया कि मेरा बेटा ईद के नमाज अदा करके सिलीगुड़ी घूमने जा रहा था उसी बीच मो मो कलाम उर्फ अब्बास से पूर्व से विवाद चल रहा है. उन्होंने धारदार हथियार से जख्मी कर दिया़ जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है़ गलगलिया थाना में आवेदन दे दिया गया है़
इस घटना पर गलगालिया थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरूणेश ने बताया कि इस मामले में मो. मुस्ताक पिता मो मुस्लिम, मो अब्बास उर्फ मो कलाम पिता मो मुस्ताक मो अमर उर्फ मो रहीम पिता मो मुस्ताक तीनो आरोपितों पर भारतीय दंड अधिनियम 341/323/324/307/34 कांड संख्या34/19 दर्ज कर ली गयी. उसमें एक आरोपित मो अब्बास को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के जगह जगह छापेमारी चल रही जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement