कोचाधामन. प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सरकारी योजनाओं पर पैनी नजर रखने को लेकर बल दिया. साथ ही फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर खुशी का इजहार किया. इस दौरान विगत विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मंतव्य रखें और चुनाव में हुई हार को लेकर समीक्षा की. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार रहे वीणा देवी ने कहा कि चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया है. जिस कारण मुझे उम्मीद से बहुत अधिक वोट मिला. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार फिर बिहार में बनी है. विकास की गति को फिर से रफ्तार मिलेगा. इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, चुनाव में जीत हार तो होते रहती है हमें हौसला बुलंद रखना है. हमें एकजुट होकर रहना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर कुछ कार्यकर्ताओं ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, ऐसे कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उसे पार्टी संगठन से बाहर किया जाएगा. बैठक में वीणा देवी, दानिश इकबाल, रंजीत मंडल, नूर इस्लाम नूरी, पंचानंद साह,राजा सिंह,विनय कुमार,भरत प्रसाद साह, मंजूर आलम, श्री प्रसाद यादव, शाहिद आलम, सरफराज अहमद,नरेश कुमार यादव,नीरल कुमार,मो नजाम, तनवीर आलम समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

