किशनगंज किशनगंज बहादुरगंज पथ पर मोजाबाड़ी स्थित महानंदा पुल पर शुक्रवार की शाम को भीषण जाम लग गया. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से ब्लॉक चौक से मस्तान चौक तक वाहनों की रफ्तार थम गई और इस जाम में लोग घंटों तक फंसे रहे. मालूम हो कि यह कोई पहली बार नहीं है जब महानंदा पुल पर जाम लगा है, बल्कि आए दिन यहां जाम की स्थिति बन जाती है. स्थानीय लोगो ने जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन से कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि महानंदा पुल पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए जल्द से जल्द कोई समाधान निकाला जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

