13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मछली पालकों को किट का वितरण

किसान-वैज्ञानिक संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया.

पहाड़कट्टा जलीय पर्यावरण एवं जलीय पशु स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी ने शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस 2025 के अवसर पर पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी में फील्ड-डे का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया अब्दुल गनी, जहांगीरपुर ग्राम पंचायत के उप मुखिया मो इंतेखाब आलम, वार्ड सदस्य मोहम्मद वासीद, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य गुंडारिया सहनी और मात्स्यिकी महाविद्यालय के एक्वाकल्चर विभाग के प्रमुख डॉ अभेद पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत भवन में गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पौधरोपण अभियान के साथ किया गया जिसके बाद 25 प्रगतिशील मछली पालकों को जल गुणवत्ता किट एक्वा डॉक्टर सॉल्यूशंस, कोलकाता द्वारा प्रायोजित वितरित की गई. किसान-वैज्ञानिक संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञों ने किसानों से बातचीत की और मत्स्य पालन से संबंधित उनके प्रश्नों का समाधान किया. मात्स्यिकी महाविद्यालय के डीन डॉ वीपी सैनी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम को बधाई दी और मत्स्य उत्पादकता बढ़ाने में मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक तपस पॉल, सहायक प्राध्यापक आशुतोष कुमार सिंह और सहायक प्राध्यापक मधु कुमारी के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel