14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज के पूर्व जेल अधीक्षक बरखास्त

किशनगंज : सजायाफ्ता कैदियों के साथ मिल कर जेल परिसर में ही जादू टोना करने के मामले में गृह विभाग द्वारा बरखास्त जेल अधीक्षक देवेंद्र कुमार स्थानीय मंडल कारा में अपने कार्यकाल के दौरान विवादों में ही घिरे रहे थे. मार्च 2012 में स्थानीय मंडल कारा में जेल अधीक्षक के पद पर नियुक्ति होने के […]

किशनगंज : सजायाफ्ता कैदियों के साथ मिल कर जेल परिसर में ही जादू टोना करने के मामले में गृह विभाग द्वारा बरखास्त जेल अधीक्षक देवेंद्र कुमार स्थानीय मंडल कारा में अपने कार्यकाल के दौरान विवादों में ही घिरे रहे थे.

मार्च 2012 में स्थानीय मंडल कारा में जेल अधीक्षक के पद पर नियुक्ति होने के साथ ही देवेंद्र कुमार महिला कैदियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में घिर गये थे.

लगातार कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियों में घिरे रहने के बाद अचानक स्थानीय मंडल कारा में तैनात चिकित्सक डा सुनील कुमार ने देवेंद्र कुमार के विरुद्ध अनुचित दबाव बना कर अपने पसंदीदा कैदियों को अनुसूची लाभ पहुंचाने का आरोप लगा दिया था. डा कुमार का कहना था कि कैदियों को लाभ न दिये जाने पर उन्हें तरह-तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था.

इतना ही नहीं कई बार विभागीय जांच के दौरान बिना किसी पुर्वानुमति के अपनी ड्यूटी से लगातार गायब रहने के बाद अंतत: फरवरी 2014 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी थी. निलंबन के पश्चात देवेंद्र कुमार को केंद्रीय कारा पूर्णिया भेज दिया गया था.

जहां कुछ ही दिनों बाद अपनी ऊंची पहुंच के कारण वे सहरसा के जेल अधीक्षक बन बैठे थे. सहरसा में अपने कार्यकाल के दौरान देवेंद्र कुमार जेल के भीतर ही कैदियों के साथ जादू टोना करने, के साथ-साथ वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में घिर गये थे.

तत्पश्चात राज्य सरकार ने देवेंद्र कुमार के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए कोसी प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त की नियुक्ति की थी. वहीं मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए देवेंद्र कुमार ने जांच पदाधिकारी के अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिये थे. इसके बावजूद संयुक्त आयुक्त ने देवेंद्र कुमार के खिलाफ गठित आरोप पत्र में कुल 13 आरोपों के साथ-साथ छह अन्य पूरक आरोपों को सत्य पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें