अधिकाधिक संख्या में वोट करने का किया आग्रह
Advertisement
स्वीप पर्यवेक्षक मतदाताओं से हुए रू-ब-रू
अधिकाधिक संख्या में वोट करने का किया आग्रह कन्हैयाबाड़ी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम को सफलता दिलाने के लिए प्रखंड ही नहीं बल्कि जिला स्तर के पदाधिकारी भी प्रयासरत दिख रहे हैं. कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 103 सह टीकारण स्थल में स्थानीय कर्मियों द्वारा स्वीप संबंधित […]
कन्हैयाबाड़ी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम को सफलता दिलाने के लिए प्रखंड ही नहीं बल्कि जिला स्तर के पदाधिकारी भी प्रयासरत दिख रहे हैं.
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 103 सह टीकारण स्थल में स्थानीय कर्मियों द्वारा स्वीप संबंधित सभा का आयोजन किया गया,
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आये स्वीप पर्यवेक्षक किशनगंज आशीष गोयल उपस्थित सभी मतदाताओं से आगामी 05 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी महती भूमिका निभाने का आग्रह किया ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके़ साथ ही साथ सभी स्वीप कार्यकर्ताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई टिप्स भी दिये.
मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व तालीमी मरकज के लोगों को महिला मतदाता से संपर्क कर मतदान करने हेतु प्रेरित करने को कहा़ तत्पश्चात क्षेत्र के बूथों के विधि व्यवस्था के दौरान शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया और मौके पर आये बीडीओ मृत्यंजय कुमार को सभी बूथों के शौचालय को दुरुस्त करने एवं अन्य कमी को चुनाव से पूर्व पूरा करा लेने के भी आदेश दिये.
कमलपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 187 में सीआरसी मध्य विद्यालय अलता के समन्वयक मो जहूर आलम ने सभी स्वीप कर्मियों द्वारा सूफी जहांगीर आलम की अध्यक्षता में मतदाता जागरुकता सभा का आयोजन किया और जागरुकता संकल्प लिया एवं जागरुकता हेतु कई नारे भी दिए गये़ साथ ही साथ पर्यावरण की रक्षार्थ पौध रोपण किया एवं पौधा की रक्षा करने के लिए वचनबद्धता दोहरायी है.
मौके पर नव पद स्थापित बीईओ राधिका रमन शर्मा, एडीएम रामजी शर्मा, सीएस़, सीडीपीओ शबनम शीला गुड़िया, प्रभारी चिकित्सक कोचाधामन, डीपीआरओ मनीष कुमार, एलअस आशा देवी, उद्दीपीका बिरौन वाला कुमारी व किरण कुमारी बीएलओ कैशर आलम, बिरेन्द्र कुमार सिंहा, मो बदीउजम्मा, गंगा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका मोहसीना बेगम, शहनसां बेगम, सीता देवी, फरकुन्दा फरहत, ऐहतशाम एकबाल,संजय कुमार, कपिल कुमार के अलावे सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज, बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं भारी संख्या मेंं ग्रामीण मौजूद थे़
कई पंचायतों में चला जागरूकता कार्यक्रम
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार, भातगांव पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बंदरबाड़ी, बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय चुरली, कुकुरबाघी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गन्दुगच्छ में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वरीय प्रेरक नैय्यर आलम, विरंजन कुमार सिंह, सुशील चंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय केे विभिन्न गांवों में निकाली गयी.
मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.इस कार्यक्रम में विकास मित्र सिनोद राय, गीता हरिजन, जीपीएस सुधीर कुमार यादव,किसान सलाहकार नीतेश कुमार, इफ्तेखार आलम, तौकीर आलम, डीलर मदन पासवान, विकास घोष, बीएलओ, सभी आंगनबाड़ी सेविका, उद्दीपिका, पिंकी कुमारी, मुन्नी गुप्ता के साथ साथ तालीमी मरकज के स्वयं सेवक, टोला सेवक मतदाता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement