किशनगंज. स्थानीय नेहरु शांति पार्क के निकट मंगलवार संध्या सड़क होकर गुजर रहे एक अज्ञात व्यक्ति के अचानक गिर जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फौरन चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की चेष्टा की परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इधर, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी और मृतक के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.