17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीप पर्यवेक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

किशनगंज : सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के लिए चुनाव आयोग द्वारा जिले में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक आशीष गोयल जिले के सभी पंचायतों के मुखिया, सभी पैक्स अध्यक्ष एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित किया. मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप पर्यवेक्षक श्री गोयल ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए […]

किशनगंज : सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के लिए चुनाव आयोग द्वारा जिले में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक आशीष गोयल जिले के सभी पंचायतों के मुखिया,

सभी पैक्स अध्यक्ष एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित किया. मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप पर्यवेक्षक श्री गोयल ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान एक आवश्यक कार्य है.

इसमें वैसे सभी लोगों को भाग लेना चाहिए जो वैध मतदाता है. प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए उन्हें जागरूक करना होगा. कार्यक्रम में मौजूद मुखिया एवं पैक्स अध्यक्षों से कहा कि आप लोग सीधे तौर पर ग्रामीणों से जुड़े हुए है. इसलिए मतदान करने हेतु उन्हें जागरूक करने की जिम्मेदारी आप पर सबसे अधिक है.

कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि जिले में 3 लाख 10 हजार परिवारों के 15 लाख 35 हजार लोग जन वितरण प्रणाली से जुड़े हुए है और खाद्यान्न का लाभ ले रहे है.

जन वितरण प्रणाली के माध्यम से 15 लाख 35 हजार लोगों को आसानी से जागरूक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए एक एक मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य करें तो निश्चित ही हम लोग 90 फीसदी से अधिक मतदान कराने में सफल हो सकते है

. कार्यक्रम में डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ शफीक आलम, डीपीआरओ मनीष कुमार के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें