मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
चिकित्सक व अस्पताल कर्मी भागे
मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप परिजन बोले : डेढ़ घंटे तक महिला को प्रसव कक्ष के बाहर कड़ी धूप में स्ट्रेचर पर रखा बोले चिकित्सक : खून की कमी से हुई मौत किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल में शुक्रवार संध्या हमीदा खातुन (30) पति मो शमीम करबला निवासी की मौत […]
परिजन बोले : डेढ़ घंटे तक महिला को प्रसव कक्ष के बाहर कड़ी धूप में स्ट्रेचर पर रखा
बोले चिकित्सक : खून की कमी से हुई मौत
किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल में शुक्रवार संध्या हमीदा खातुन (30) पति मो शमीम करबला निवासी की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया.
इस दौरान परिजनों के आक्रोश को देख चिकित्सक सहित सभी अस्पताल कर्मी भाग खड़े हुए. इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव पीड़ा के उपरांत जब तक वे प्रसूता को सदर अस्पताल में भरती कराते तब तक प्रसूता (हमीदा) ने घर में ही बच्चे को जन्म दे दिया था.
नतीजतन परिजन हमीदा को ठेले पर लाद कर अग्रतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में भरती करा दिया, लेकिन सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने उसे देखना तक मुनासिब नहीं समझा. जबकि अस्पताल के अन्य कर्मी अपने-अपने कामों में व्यस्त रहे.
इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक महिला प्रसव कक्ष के बाहर कड़ी धूप में ही स्ट्रेचर पर पड़ी रही. जबकि परिजन चिकित्सकों के समक्ष उसके इलाज के लिए गुहार लगाते रहे. इलाज के अभाव में महिला ने स्ट्रेचर पर ही दम तोड़ दिया. महिला की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही वे आग बबूला हो उठे और उन लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ प्रारंभ कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement