किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खुफिया एजेंसी द्वारा जारी अलर्ट के तहत स्थानीय रेल थाना पुलिस भी पूरी तरह से हाई एलर्ट पर है.
शहर होकर गुजरने वाली ट्रेनों की पूर्व से ही सघन तलाशी ली जा रही है. गुरुवार को रेल थाना पुलिस ने एनजेपी रेल डॉग स्क्वायड की मदद से न केवल विभिन्न ट्रेनों की सघन तलाशी ली बल्कि स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों व उनके सामानों की भी तलाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान पुलिस किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामानों को बरामद नहीं कर सकी.
इस मौके पर उपस्थित रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में पूरे स्टेशन परिसर की ऐसी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि शहर होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के साथ साथ स्टेशन परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
तथा स्टेशन परिसर के चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख की मदद भी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि आरपीएफ कर्मियों के सहयोग से भविष्य में भी सघन तलाशी अभियान जारी रखा जायेगा. इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, राजेश मीणा के साथ साथ सुनील कुमार , सुर्ती महतो, सम्राट यादव, कृष्ण मोहन सिंह सहित कई अन्य जीआरपी व आरपीएफ जवान उपस्थित थे.