किशनगंज : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में गुरुवार को महिंद्रा फाइनेंस के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया तथा रक्तदान महा दान का नारा देते हुए स्थानीय लोगों से रक्तदान करने की अपील की. अपने संबोधन में डा सिंह ने कहा कि एक यूनिट रक्त दान कर आप किसी जरूरतमंद की न केवल जिंदगी बचा सकते हैं,
बल्कि कई परिवारों को बिखरने से भी बचा लेते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को छह माह के अंतराल के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए. क्योंकि शरीर में नये रक्त का निर्माण होते ही मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है. रक्तदान के कुछ ही घंटे बाद मनुष्य के शरीर में स्वत: ही नये रक्त का निर्माण हो जाता है.
मौके पर उपस्थित महिंद्रा फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर शिशिर ठाकुर ने कहा कि किसी जरूरतमंद के काम आना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने कहा कि साथियों के संग रक्तदान करने के उपरांत जो सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है उसे शब्दों में बयां करना कठिन है. इस मौके पर श्री ठाकुर के साथ साथ अभिषेक भगत, प्रवीण कुमार, राजीव रंजन, शिवा सिंह, अमन कुमार, आशीष सिंह, पुनीत सिंह, निरंजन साह, राजेश चौधरी आदि ने भी रक्तदान किया.