गलगलिया : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में संविधान के विरोध में छिड़े मधेशी आंदोलन को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी हैं.
सीमा पर एसएसबी जवानों ने हर आने-जाने वालों को रोक कर सघन जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है. सीमा पर मधेशी आंदोलन के कारण नेपाल सीमा परएसएसबी के जवान हाई एलर्ट पर है.
सीमा पर बरती जा रही कड़ाई का असर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखी जा रही है. सीमा पार भद्रपुर, चंद्रगड़ी, बनियानी, हल्दीबाड़ी, महेशपुर आदि इलाकों में खाद्य सामग्री के साथ पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत देखी जा रही है. सीमा पार भद्रपुर में बड़े वाहन सड़कों से गायब है.
यदा कदा जाने गलगलिया सीमा से भद्रपुर जाने वाली वाहन वहां की खराब स्थिति के कारण जाने से हिचक रहे है. सीमा पर एसएसबी द्वारा बरती गयी कड़ाई का असर गलगलिया व ठाकुरगंज के बाजार में दिखने लगा है. आम तौर पर नेपाली मूल के लोगों से भरा रहने वाला गलगलिया बाजार पिछले एक सप्ताह से सुनसान देखा जा रहा है. मामले में एसएसबी 19वीं वाहिनी के कमांडेंट एंटनी थनमे ने बताया कि एसएसबी सीमा पार घटनाओं पर पैनी नजर गड़ाये हुए है तथा हाल की घटनाओं को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.