14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से महिला की मौत

प्रतिनिधि : ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत स्थित हाथीडुब्बा गांव में पानी निकासी को ले उपजे विवाद के क्रम में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अपनी पत्नी को पिटता देख बचाने आये पति भी इस दौरान […]

प्रतिनिधि : ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत स्थित हाथीडुब्बा गांव में पानी निकासी को ले उपजे विवाद के क्रम में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

अपनी पत्नी को पिटता देख बचाने आये पति भी इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार प्रात: घटना उस वक्त घटित हुई जब स्थानीय ग्रामीण गांव के ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा करने जा रहे थे.

इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत करा घायल पति मो इसराइल व उसकी 38 वर्षीय पत्नी एशीला खातून को इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांचोपरांत एशीला को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके घर के पड़ोस में रहने वाले हसीरूद्दीन पिता साकिर अपने घर के गंदे पानी को बीच सड़क पर बहा रहा था, जबकि उसी वक्त पाक साफ होकर बकरीद की नमाज अदा करने स्थानीय लोग जाने लगे थे.
नतीजतन एसीला ने जब हसीरूद्दीन को गंदा पानी सड़क पर बहाने से मना किया, तो हसीरूद्दीन उलटे ही उससे उलझ गया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी.
इधर सदर अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम उपरांत जब परिजन एशीला के शव को लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों की बकरीद की खुशियां काफूर हो गयी तथा पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया था. ठाकुरगंज पुलिस आरोपी हसीरूद्दीन व उसकी बीबी के साथ-साथ सलेमा नूरसबा, शबाना, आपशा आदि की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें