Advertisement
अपहरण नहीं, अपनी मर्जी से गयी थी प्रेमी संग
किशनगंज : जिले की बहादुरगंज पुलिस ने इलाके के बहुचर्चित आरशी अपहरण कांड की गुत्थी पीड़िता के सकुशल बरामदगी के बाद बुधवार को सुलझा ली. गुरुवार को बहादुरगंज पुलिस 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को किशनगंज लेकर आयी. जहां भोपला गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेम संबंध गांव के […]
किशनगंज : जिले की बहादुरगंज पुलिस ने इलाके के बहुचर्चित आरशी अपहरण कांड की गुत्थी पीड़िता के सकुशल बरामदगी के बाद बुधवार को सुलझा ली. गुरुवार को बहादुरगंज पुलिस 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को किशनगंज लेकर आयी.
जहां भोपला गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेम संबंध गांव के ही इफ्तखार आलम पिता मुज्जमील के संग विगत कई वर्षो से है. दोनों शादी कर वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहते थे.
परंतु पीड़िता के परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. नतीजतन गत 23 जुलाई को वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी थी. इधर पीड़िता के अचानक गायब हो जोन के पश्चात उसके पिता ने बहादुरगंज थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए कांड संख्या 220/15 दर्ज करा दी थी व इफ्तखार सहित उसके कई अन्य परिजनों को नामजद अभियुक्त बना दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement