27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से पुत्र पर किया जानलेवा हमला

हल्दीखोड़ा हाट में गिरानु ने अपने बेटे गुड्डन को पेट में चाकू घोंप कोचाधामन :कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीखोड़ा पंचायत भवन चौकके पास शुक्रवार को दिन के लगभग तीन बजे पिता ने 15 वर्षीय अपने ही पुत्र को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के क्रम में […]

हल्दीखोड़ा हाट में गिरानु ने अपने बेटे गुड्डन को पेट में चाकू घोंप
कोचाधामन :कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीखोड़ा पंचायत भवन चौकके पास शुक्रवार को दिन के लगभग तीन बजे पिता ने 15 वर्षीय अपने ही पुत्र को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
वारदात को अंजाम देने के क्रम में स्थानीय लोगों ने अपराधी पिता को पकड़ कर कोचाधामन थाना को सूचना दी तथा घायल पुत्र को आनन-फानन में किसी तरह कोचाधामन पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए किशनगंज हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं अपराधी पिता को लोगों ने तब तक पकड़ कर रखा जब तक पुलिस नहीं आयी.
वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीपी यादव दल बल सहित घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा हत्यारोपी पिता को हिरासत में लेते हुए थाना लाया. जहां परिजनों के आवेदन पर हत्यारोपी पिता पर धारा 341, 323, 324, 307, 504, भादवि दर्ज करते हुए थाना कांड संख्या 139/15 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सूत्र के अनुसार 15 वर्षीय अबु जफर उर्फ गुड्डन को उनके पिता आरिफ हुसैन उर्फ गिरानु 55 वर्ष ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया.
परिजन एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी गिरानु अपनी पत्नी नसीमा बेगम को 5 माह 26 दिन पूर्व तलाक दे चुका था. तलाक के बाद उनके तीनों पुत्र एवं एक पुत्री अपनी मां के साथ ननिहाल में रहते हैं. यह बात उनके पिता को नागवार गुजर रही थी.
बड़ा बेटा कुवैत में था उससे छोटी बेटी, उससे छोटा गुड्डन हल्दीखोड़ा हाट में सिलाई का काम सीख रहा था और सबसे छोटा मां के साथ अपने ननिहाल में रहता था. शुक्रवार को मौका पाकर अपराधी गिरानु ने अपने बेटे गुड्डन को पेट में चाकू घोंप दिया जहां वह मूर्छित होकर गिर पड़ा.
स्थानीय हसनात, मुखिया मनोवर आलम, पूर्व मुखिया मिन्हाज आलम, सरपंच प्रतिनिधि जुबेर आलम, नाजिम आदि ने घायल गुड्डन को अस्पताल भेजवा कर पिता को पुलिस के हवाले कर दिया. इधर घटना को लेकर घायल गुड्डन ने मां, बहन तथा भई का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. उधर गांव में सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें