Advertisement
पोशाक व साइकिल की राशि वितरित
सिकटी : प्रखंड के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सिकटी, प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बरदाहा व प्लस टू राजकीय कृत उच्च विद्यालय बरदाहा में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रोजेक्ट विद्यालय सिकटी के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बैंकों द्वारा राशि समय पर उपलब्ध नहीं कराने के कारण राशि वितरण में विलंब […]
सिकटी : प्रखंड के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सिकटी, प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बरदाहा व प्लस टू राजकीय कृत उच्च विद्यालय बरदाहा में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया.
प्रोजेक्ट विद्यालय सिकटी के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बैंकों द्वारा राशि समय पर उपलब्ध नहीं कराने के कारण राशि वितरण में विलंब हुआ. वितरण के उपरांत प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग नवम के 216 छात्र-छात्राओं के बीच 25 सौ रुपये की दर से छात्राओं को साइकिल के लिए व वर्ग नवम के 115 छात्राओं को प्रति छात्र एक हजार की नगद राशि पोशाक के लिए वितरण किया गया.
जबकि दशम के 102, 12 वीं कक्षा के 42 व छात्राओं को बीच भी पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो आदिल सरवर ने बताया कि 492 छात्राओं को साइकिल के लिए 25 सौ व पोशाक के लिए एक हजार रुपये वितरित किये गये हैं. वहीं कक्षा दशम के 401 व बारहवीं के 126 छात्राओं के बीच पोशाक राशि के लिए एक हजार रुपये की दर से छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. इधर राजकीय कृत उच्च विद्यालय बरदाहा के प्रधानाध्यापक घनश्याम मंडल ने बताया कि नवम के 690 छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र-छात्र 25 सौ की साइकिल राशि व 300 छात्राओं को एक हजार की दर से पोशाक राशि का वितरण किया गया.
इस मौके पर शिक्षक वटेश नारायण सिंह,सुनिल कुमार राय,गोविंद द्विवेदी,धर्मानन्द पासवान,धीरेन्द्र मंडल, अविनाश पासवान, प्रवीण पासवान, दिनेश नाथ झा, विशाल कुमार, कुंदन कुमार, श्रवण कुमार, पवन कुमार, प्रधान लिपिक राज कुमार विश्वास, विनोदानंद झा, सुभाष चन्द्र मिश्र, विनोद कुमार, इसार अहमद, जुबेर अंसारी, नदीम सिद्दीकी, दीपक कुमार सहित छात्र-छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement