10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवर निबंधक ने रिश्वत प्रकरण में रिकॉर्ड कीपर को दी क्लीनचिट

किशनगंज : जमीन की रजिस्ट्री में सिर्फ केवाला डीड में लगने वाले राशि का चालान जमा होता है. इसके अलावे विवाह शुल्क, ईसी सर्टीफिकेट फीस, डिलेवरी फीस, सर्चिंग फीस एवं कॉपी फीस आदि अन्य कई ऐसे शुल्क हैं जो निबंधन कार्यालय में नकद जमा लिये जाते हैं. ये बातें जिला अवर निबंधक सीमा कुमारी ने […]

किशनगंज : जमीन की रजिस्ट्री में सिर्फ केवाला डीड में लगने वाले राशि का चालान जमा होता है. इसके अलावे विवाह शुल्क, ईसी सर्टीफिकेट फीस, डिलेवरी फीस, सर्चिंग फीस एवं कॉपी फीस आदि अन्य कई ऐसे शुल्क हैं जो निबंधन कार्यालय में नकद जमा लिये जाते हैं. ये बातें जिला अवर निबंधक सीमा कुमारी ने कही.

जिला निबंधन कार्यालय में घूसखोरी का मामले उजागर होने पर बुधवार को कार्यालय वेश्म में प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अवर निबंधक ने कहा कि जिला निबंधन कार्यालय के कर्मी के उपर लगाए गए घूसखोरी के आरोप सरासर झूठे गलत व भ्रामक हैं.
उन्होंने बताया कि जिस कर्मी को रिश्वत लेते दिखाया गया है दरअसल उक्त कर्मी दिलीप वर्मा रिकॉर्ड कीपर है. विवाह शुल्क, ईसी सर्टिफिकेट फीस,डिलेवरी फीस,सर्चिंग फीस आदि जो भी शुल्क नगद जमा लिए जाने का प्रावधान है. वह रिकार्ड रूम में ही जमा लिये जाते हैं. रिकार्ड कीपर दिलीप वर्मा सरकारी शुल्क जमा ले रहे थे जिसे रिश्वत बताया गया है.
जिला अवर निबंधक ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद जिला निबंधन कार्यालय पहुँचकर मामले की जांच किये हैं. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से भी बात किये. उल्लेखनीय है कि जिला निबंधन कार्यालय में घूसखोरी के मामले को लेकर एक खबरिया चैनल में न्यूज़ दिखाया गया था.
कहते हैं जांच पदाधिकारी
डीएम के निर्देश पर मामले की जांच करने पहुंचे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद ने कहा कि जांच में कुछ खामियां पाई गई है. जो शुल्क नगद लिए जाते हैं उसका तुरंत रसीद नही दिया जाता है.
शुल्क लेने के साथ ही रजिस्टर अपडेट करना चाहिए लेकिन रजिस्टर अपडेट नही था.लेकिन रिश्वत लेने या मांगे जाने के संबंध में साक्ष्य या कोई गवाह सामने नही आये हैं. दिखाए गए वीडियो क्लिप के संबंध में आरोपी रिकॉर्ड कीपर से पूछताछ करने पर बताया कि जमा लिए गए शुल्क की राशि गिनने के दौरान वीडियो शूट किया गया जिसे रिश्वत लेने का मामला बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें