किशनगंज : नियम को ताख पर रखकर बिना निविदा निकाले योजनाओं का कार्य करवाने का मामला प्रकाश में आया है़ मामला भवन प्रमंडल से संबंधित है़ आरोप है कि भवन प्रमंडल के अधिकारी संवेदक से मिलीभगत कर निविदा निकले बिना कार्य संपन्न करा रहे है़ अधिकारी अपने चहेते संवेदक को मौखिक आदेश देकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा देते है़ कार्य संपन्न हो जाने के बाद सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए निविदा आदि निकालने का खानापूर्ति की जाती है़
Advertisement
बिना निविदा निकाले काम करवाने का आरोप
किशनगंज : नियम को ताख पर रखकर बिना निविदा निकाले योजनाओं का कार्य करवाने का मामला प्रकाश में आया है़ मामला भवन प्रमंडल से संबंधित है़ आरोप है कि भवन प्रमंडल के अधिकारी संवेदक से मिलीभगत कर निविदा निकले बिना कार्य संपन्न करा रहे है़ अधिकारी अपने चहेते संवेदक को मौखिक आदेश देकर निर्माण कार्य […]
मामले को लेकर भवन प्रमंडल कार्यालय पहुंचने पर वहां ईंट, बालू, पेभर ब्लॉक आदि मेटेरियल गिरे हुए थे़ भवन प्रमंडल कार्यालय के पूरे परिसर में पेवर ब्लॉक लगाया जाना है़ चूंकि इस कार्य के लिए न तो डीपीआर तैयार हुआ है न ही विभागीय अधिकारी स्वीकृति हुई है न तीन निविदा निकाला है़
इसलिए कितने राशि की यह योजना है यह कहा नहीं जा सकता है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्य संपन्न होने के बाद अभियंता अपने हिसाब से डीपीआर तैयार कर होने वाला फायदा बंदरबांट कर लेते है़ जानकारी के अनुसार वाणिज्य कार्यालय, समाहरणालय आदि दर्जनों जगह पर बिना निविदा के कार्य हो रहे है़
क्या कहते हैं सहायक अभियंता
इस संबंध में भवन प्रमंडल के एसडीओ सुरेश राम से पूछने पर कहा कि कोई काम बिना निविदा के नहीं हो रहा है़ कार्यालय परिसर में हो रहे कार्य के संबंध में पूछने पर कहा कि किसी को विभागीय आदेश नहीं दियागया है़ कोई अपने मन से कोई कार्य करायेगा तो इसमें वे क्या कर सकते है़ं उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य के बदले संवेदक को भुगतान नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement