18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश व विकास के लिए भाजपा को वोट दें : सुमो

किशनगंजः आजादी के 67 साल के इतिहास में कांग्रेस पार्टी 60 साल तक दिल्ली की कुरसी पर काबिज रही. इन 60 सालों में से 55 साल तक नेहरू-गांधी परिवार ने दिल्ली पर राज किया, जबकि देश की जनता ने अटल जी को मात्र 5 वर्षो के लिए दिल्ली की कुरसी सौंपी. उन्होंने इन 5 वर्षो […]

किशनगंजः आजादी के 67 साल के इतिहास में कांग्रेस पार्टी 60 साल तक दिल्ली की कुरसी पर काबिज रही. इन 60 सालों में से 55 साल तक नेहरू-गांधी परिवार ने दिल्ली पर राज किया, जबकि देश की जनता ने अटल जी को मात्र 5 वर्षो के लिए दिल्ली की कुरसी सौंपी.

उन्होंने इन 5 वर्षो में ही देश का कायाकल्प कर दिखाया. अटल जी के कुशल नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान बनी. किसान क्रेडिट कार्ड, फोर लेन सड़क, पोखरन परमाणु परीक्षण जैसे कई अहम फैसले लेकर भाजपा ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किशनगंज में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कही.

कांग्रेस अकलियतों को कर रही है गुमराह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान अकलियत समाज के लोगों की स्थिति और बदतर हो गयी. जबकि कांग्रेस गोधरा कांड की बात कह अकलियतों को गुमराह कर रही है. श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथी मुलायम सिंह के उत्तर प्रदेश में पिछले 2 वर्ष के दौरान 150 से अधिक दंगे हुए हैं. असोम में भी यही स्थिति है. जबकि इसके उलट मोदी के गुजरात में गोधरा कांड के अलावा कोई सांप्रदायिक घटना घटित नहीं हुई है, तो फिर मुलायम सेक्यूलर व मोदी जी सांप्रदायिक कैसे हो गये. उन्होंने कहा कि हज के लिए बिहार से जाने वालों का कोटा सरकार ने 9 हजार तय किया है, जबकि गरीबी व पिछड़ेपन के कारण मात्र साढ़े 6 हजार मुसलिम भाई ही अपना आवेदन देते हैं. वहीं गुजरात में भी 9 हजार कोटा होने के बावजूद वहां 25 हजार से ज्यादा लोग आवेदन देते हैं. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि गुजरात के मुसलमान अन्य प्रदेशों के मुसलमानों से ज्यादा खुशहाल हैं.

राहुल को गरीबी के बारे में नहीं है पता

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि आखिर क्या कारण है कि गुजरात के लोग रोजगार की तलाश में बिहार नहीं आते हैं. जबकि बिहारियों की बड़ी तादाद रोज गुजरात की ओर पलायन कर रही है. वहां उन्हें असीम प्यार व रोजगार दिया जाता है. जबकि इसके उलट कांग्रेस शासित राज्यों में बिहारियों को आये दिन अपमान का घूंट पीना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन कांग्रेस पार्टी भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी करार दे रही है. जबकि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 5 में से 2 अल्पसंख्यक उम्मीदवार खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गरीबी के बारे में पता तक नहीं, जबकि चाय बेचने वाले गरीब का बेटा अपने कार्यो से चार बार गुजरात का मुख्यमंत्री बन आज प्रधानमंत्री का दावेदार है. उनसे बेहतर भला गरीबों को कौन जानेगा.

नीतीश व लालू का मिट्टी में मिला देगी जनता

सोनिया गांधी के इमाम बुखारी से मुलाकात करने पर भी उन्होंने जम कर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता आज कोई मुद्दा नहीं है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण, सीमाओं की रक्षा, महिलाओं को सम्मान, किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य दिलाना, बिहार को विशेष पैकेज दिलाना, दंगा मुक्त देश का निर्माण करना हमारा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता नीतीश व लालू को मिट्टी में मिला देगी. इस मौके पर श्री मोदी ने देश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के पक्ष में खुल कर मतदान करने की अपील की. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा विधायक सबा जफर, सिकटी के विधायक आनंदी यादव, पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह, त्रिलोक चंद्र जैन, स्वीटी सिंह, खुशो देवी, कोचाधामन विधान क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अब्दुर रहमान, राजेश गुप्ता, संजीव यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें