बेलदौर : पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन कार्य के लिए पर्यवेक्षी पदाधिकारी के साथ ही सहयोग करने वाले कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच मतदाता सूची के विखंडन का कार्य किया जायेगा.
इसके लिए पंचायतवार पंचायत सचिव, सहयोग करने वाले कर्मी एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. कहां कौन हुए प्रतिनियुक्त जानकारी के मुताबिक माली एवं पिरनगरा में पंचायत सचिव सहमत हुसैन, आवास सहायक अरविंद कुमार एवं सुधांशु कुमार, महिनाथनगर में अभय कुमार अनल एवं कैंजरी में पंचायत सचिव प्रफुल्ल कुमार , आवास सहायक विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
जबकि उक्त सभी पंचायत के पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रुप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेश चौधरी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बेला नौवाद में पंचायत सचिव प्रफुल्ल कुमार ,आवास सहायक इंदू रानी, तेलिहार पंचायत में पंचायत सचिव अभय कुमार अनल आवास सहायक अरुण ठाकुर,
डुमरी पंचायत में पंचायत सचिव सच्चिदानंद सिंह, आवास सहायक सुरेश कुमार, बेलदौर पंचायत में पंचायत सचिव धीरेन्द्र, आवास सहायक पिंकी कुमारी एवं राजस्वकर्मी दिलीप कुमार एवं उक्त सभी पंचायत के पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में बीइओ शंकर साह, बोबिल पंचायत में पंचायत सचिव धीरेंद्र प्रसाद साह, ग्रामीण आवास सहायक निधि कुमारी, सकरोहर, पचौत, एवं कुर्बन पंचायत में पंचायत सचिव कृष्णदेव दास आवास सहायक क्रमश: सुधीर कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा एवं अभिषेक कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
उक्त सभी पंचायत के पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रुप में दीपक कुमार बीसीओ को प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी तरह दिघौन, चोढ़ली एवं इतमादी पंचायत के पंचायत सचिव प्रमोद तिवारी आवास सहायक क्रमश: राजीव, उपेंद्र ठाकुर एवं गोपाल कृष्ण मिश्रा तथा बलैठा पंचायत के प्रचायत सचिव सच्चिदानंद सिंह आवास सहायक राजेश केशरी एवं उक्त चार पंचायतों सहित पूरेखंड के पूर्ण प्रभार रंजीत कुमार प्रभारी पंचायती राज अधिकारी को सौंपा गया है.
इसके अलावा सभी किसान सलाहकारों को अपने अपने पंचायतों में उपस्थित रहकर इस कार्य को संपन्न करवाने का निर्देश बीडीओ ने आदेश पत्र निकाल कर दिया है.